सनकी शौहर: बगैर पूछे आईब्रो क्या बनवा लीं, दुबई से दे दिया 'तीन तलाक'
Hindi

सनकी शौहर: बगैर पूछे आईब्रो क्या बनवा लीं, दुबई से दे दिया 'तीन तलाक'

भड़के शौहर ने दुबई से किया बीवी को वीडियो कॉल-तलाक-तलाक-तलाक
Hindi

भड़के शौहर ने दुबई से किया बीवी को वीडियो कॉल-तलाक-तलाक-तलाक

कानपुर की रहने वाली गुलब्सा नामक महिला ने अपने पति पर दुबई से वीडियो कॉल पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है, बीवी ने उससे पूछे बिना आइब्रो बनवा ली थीं

Image credits: @Viral
गुलब्सा के शौहर को इतना गुस्सा क्यों आता है?
Hindi

गुलब्सा के शौहर को इतना गुस्सा क्यों आता है?

गुलब्सा ने बताया कि जनवरी, 2022 में उसका निकाह प्रयागराज के फूलपुर कोहना निवासी मो. सालिम से हुआ था, ससुरालवाले उसे भड़काते रहते हैं

Image credits: @Viral
वीडियो कॉल पर बीवी की आईब्रो देखकर भड़क उठा शौहर
Hindi

वीडियो कॉल पर बीवी की आईब्रो देखकर भड़क उठा शौहर

4 अक्टूबर को मो. सालिम ने गुलब्सा को वीडिया कॉल किया था, जब उसे गुलब्सा की बनी हुई आइब्रो देखीं, तो वो भड़क उठा और तीन तलाक दे दिया

Image credits: @Viral
Hindi

कानपुर में ट्रिपल तलाक पर पुलिस का एक्शन

गुलब्सा ने पहले तो शौहर को खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माना तो बादशाहीनाका थाने में शिकायत दर्ज करा दी, थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि जांच की जा रही है

Image credits: @Viral

कानपुर कुशाग्र मर्डर:ट्यूशन टीचर की Love Story ने कराया बड़ा कांड

UP के पीलीभीत में खुदाई में मिली भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति

राममंदिर को दान में मिले अकूत सोना-चांदी का अब क्या होगा?

अयोध्या के मंदिरों को लेकर योगी सरकार का एक और बड़ा प्लान