योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या के 37 मंदिरों का कायाकल्प करने जा रही है, इन्हें संवारकर नए रूप में लाने ₹68.80 करोड़ मंजूर किए गए हैं
योगी सरकार अयोध्या के मंगलभवन, आचारी मंदिर, सियारामकिला झुनकीघाट, दिगंबर अखाड़ा, तिवारी मंदिर, तुलसी चौरा, छोटी देवकाली, करतलिया भजनाश्रम मंदिर को संवारने जा रही है
22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाया गया है
29 अक्टूबर को लखनऊ में जन उद्घोष सेवा संस्थान में हुए बौद्धिक सम्मेलन में काशी, मथुरा व भोजशाला आदि का हवाला देकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का उद्घोष किया गया
जन उद्घोष सेवा संस्थान में हुए बौद्धिक सम्मेलन में वाराणसी और मथुरा मंदिरों से जुड़े विवाद की पैरवी कर रहे वकील हरिशंकर जैन ने पाकिस्तान में हिंदुओं की घटती संख्या पर चिंता जताई