अयोध्या के मंदिरों को लेकर योगी सरकार का एक और बड़ा प्लान
Uttar Pradesh Oct 30 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
₹68.80 करोड़ से होगा अयोध्या के 37 मंदिरों का कायाकल्प
योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या के 37 मंदिरों का कायाकल्प करने जा रही है, इन्हें संवारकर नए रूप में लाने ₹68.80 करोड़ मंजूर किए गए हैं
Image credits: Viral
Hindi
जल्द भव्य रूप में दिखेंगे अयोध्या के ये मंदिर
योगी सरकार अयोध्या के मंगलभवन, आचारी मंदिर, सियारामकिला झुनकीघाट, दिगंबर अखाड़ा, तिवारी मंदिर, तुलसी चौरा, छोटी देवकाली, करतलिया भजनाश्रम मंदिर को संवारने जा रही है
Image credits: @Viral
Hindi
22 जनवरी को होगा अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन
22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाया गया है
Image credits: @Viral
Hindi
अयोध्या के जरिये भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की प्लानिंग
29 अक्टूबर को लखनऊ में जन उद्घोष सेवा संस्थान में हुए बौद्धिक सम्मेलन में काशी, मथुरा व भोजशाला आदि का हवाला देकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का उद्घोष किया गया
Image credits: Getty
Hindi
पाकिस्तान में हिंदुओं की घटती संख्या पर चिंता
जन उद्घोष सेवा संस्थान में हुए बौद्धिक सम्मेलन में वाराणसी और मथुरा मंदिरों से जुड़े विवाद की पैरवी कर रहे वकील हरिशंकर जैन ने पाकिस्तान में हिंदुओं की घटती संख्या पर चिंता जताई