Hindi

अयोध्या राम मंदिर को लेकर पढ़िए ये बड़ी NEWS

Hindi

श्रद्धालु जल्द देख पाएंगे रामलला की शयन आरती

श्रद्धालुओं को राममंदिर में विराजे रामलला की शयन आरती के दर्शन करने का अवसर मिलने जा रहा है, इसे लेकर विचार-विमर्श चल रहा है

Image credits: @Viral
Hindi

कितने बजे होती है रामलाल की शयन आरती?

सुरक्षा व्यवस्था के कारण अभी श्रद्धालु अयोध्या के राम मंदिर में विराजे रामलला की शयन आरती नहीं देख पाते थे, यह रोज रात 8.30 बजे होती है

Image credits: @Viral
Hindi

कितने बार होती है रामलाल की आरती?

रामलला की आरती दिन में 5 बार होती है, सुबह 6 बजे मंगला-श्रृंगार आरती, दोपहर 12.15 बजे राजभोग आरती, 1.45 बजे धूप-दीप, 7.15 बजे संध्या और रात 8.30 बजे शयन आरती

Image credits: Getty
Hindi

रामलाल में दर्शन की क्या है अभी व्यवस्था?

अभी तक सुबह 6 से दोपहर 11.30 बजे तक, दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रामलाल के दर्शन कर पाते थे, अब दोपहर 12 बजे राजभोग , शाम 6 बजे से मंगला-श्रृंगार और शाम 7 बजे संध्या आरती देख सकते हैं

Image credits: @Viral
Hindi

22 जनवरी को होगा अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन

22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाया गया है

Image credits: @ChampatRaiVHP
Hindi

तीन दिन रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे भक्त

राम मंदिर के उद्घाटन के साथ 3 दिन रामलला के दर्शनों पर रोक रहेगी, यह फैसला सिक्योरिटी के मकसद से किया गया है, इसके बाद मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा

Image credits: @ChampatRaiVHP

काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर ये बड़ी News पढ़ी है?

Viral Video: रामलीला के स्टेज पर ये क्या हो रहा है?

कौन हैं पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की दुल्हनिया?

जब 25 साल की चाची को हुआ भतीजे से प्यार, सामने आया पीलीभीत में ये कांड