जब 25 साल की चाची को हुआ भतीजे से प्यार, सामने आया पीलीभीत में ये कांड
Uttar Pradesh Oct 26 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:Viral
Hindi
चाची के प्यार में पागल हुए भतीजे ने चाचा की ली जान
यूपी के पीलीभीत में 3 साल बड़े भतीजे के प्यार में पड़ना चाची की जिंदगी में भूचाल लेकर आ गया, आरोपी ने चाचा को मार दिया, हत्या के बाद आरोपी चाची से डेढ़ घंटे तक फोन पर बात करता रहा
Image credits: @Viral
Hindi
पीलीभीत शॉकिंग मर्डर: जब चाचा को पता चली भतीजे की करतूत
28 वर्षीय नंदलाल की उसके भतीजे ने 23 अक्टूबर को सिर में डंडा मारकर हत्या करके लाश खेत में फेंक दी थी, चाचा को भतीजे और चाची के अफेयर का पता चल गया था
Image credits: Viral
Hindi
चाचा का मर्डर करके आराम से घर आकर सो गया भतीजा
हत्या का खुलासा 2 दिन बाद हुआ, आरोपी भतीजा आकाश मर्डर के बाद घर आकर सो गया था, मृतक उत्तराखंड के रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था
Image credits: @Demo
Hindi
जब गांव में होने लगे चाची-भतीजे के प्यार के चर्चे
चाचा नंदलाल घटना से तीन दिन पहले ही पत्नी से मिलने बरखेड़ा के गांव दौलापुर में अपनी ससुराल आया था, यहां उसे चाची-भतीजे के अफेयर का पता चला