क्यों 24 साल की 'जीनियस गर्ल' के आगे पानी मांगते हैं साइबर क्रिमिनल्स
Uttar Pradesh Oct 23 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
ये लड़की मिनटों में सॉल्व कर देती है साइबर क्राइम
ये हैं यूपी के गाजियाबाद की साइबर एक्सपर्ट 24 साल की कामाक्षी शर्मा, ये साइबर क्राइम के 7000 से अधिक केस सुलझा चुकी हैं, पुलिस इन्हें जीनियस गर्ल कहती है
Image credits: @Viral
Hindi
50000 से अधिक पुलिसवालों को ट्रेनिंग दे चुकी हैं कामाक्षी शर्मा
कामाक्षी शर्मा से 50 हजार से अधिक पुलिसकर्मी साइबर क्रिमिनल्स और हैकर्स को पकड़ने की ट्रेनिंग ले चुके हैं, इनका नाम लंदन बुक ऑफ अवार्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चुका है
Image credits: @Viral
Hindi
शातिर साइबर क्रिमिनल भी इनसे भागता है
कामाक्षी शर्मा मिनटों में बड़े से बड़े कोडवर्ड अनलॉक कर सकती हैं, साइबर क्रिमिनल्स को ऑनलाइन की पकड़वा सकती हैं, जिन्हें कामाक्षी ने साइबर फ्रॉड से बचाया, वे इन्हें देवी कहते हैं
Image credits: @Viral
Hindi
जब जीनियस गर्ल की खुद फेक फेसबुक ID बना ली गई थी
गढ़वाल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के समय कामाक्षी की फेक फेसबुक ID बना ली गई थी, तब डीन ने कहा था कि तुम्हें तो खुद हैकिंग आती है, खुद सॉल्व करो, कामाक्षी ने अपना समस्या हल की
Image credits: @Viral
Hindi
पैशन के लिए गूगल-फेसबुक का ऑफर तक ठुकराया
कामाक्षी ने कम्प्यूटर साइंस से बीटेक के बाद 2019 में इंजीनियरिंग की डिग्री ली, उन्हें गूगल-फेसबुक से भी जॉब ऑफर हुआ, मगर अपने पैशन के लिए मना कर दिया
Image credits: @Viral
Hindi
HCL कंपनी की किडनैपिंग का केस से हुईं थी चर्चित
कामाक्षी को सबसे पहला केस गाजियाबाद सिहानी गेट कोतवाली के इंस्पेक्टर विनोद पांडे ने दिया था, कामाक्षी ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक करके HCL कर्मचारी की किडनैपिंग का केस सॉल्व कराया था