Hindi

क्यों 24 साल की 'जीनियस गर्ल' के आगे पानी मांगते हैं साइबर क्रिमिनल्स

Hindi

ये लड़की मिनटों में सॉल्व कर देती है साइबर क्राइम

ये हैं यूपी के गाजियाबाद की साइबर एक्सपर्ट 24 साल की कामाक्षी शर्मा, ये साइबर क्राइम के 7000 से अधिक केस सुलझा चुकी हैं, पुलिस इन्हें जीनियस गर्ल कहती है

Image credits: @Viral
Hindi

50000 से अधिक पुलिसवालों को ट्रेनिंग दे चुकी हैं कामाक्षी शर्मा

कामाक्षी शर्मा से 50 हजार से अधिक पुलिसकर्मी साइबर क्रिमिनल्स और हैकर्स को पकड़ने की ट्रेनिंग ले चुके हैं, इनका नाम लंदन बुक ऑफ अवार्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चुका है

Image credits: @Viral
Hindi

शातिर साइबर क्रिमिनल भी इनसे भागता है

कामाक्षी शर्मा मिनटों में बड़े से बड़े कोडवर्ड अनलॉक कर सकती हैं, साइबर क्रिमिनल्स को ऑनलाइन की पकड़वा सकती हैं, जिन्हें कामाक्षी ने साइबर फ्रॉड से बचाया, वे इन्हें देवी कहते हैं

Image credits: @Viral
Hindi

जब जीनियस गर्ल की खुद फेक फेसबुक ID बना ली गई थी

गढ़वाल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के समय कामाक्षी की फेक फेसबुक ID बना ली गई थी, तब डीन ने कहा था कि तुम्हें तो खुद हैकिंग आती है, खुद सॉल्व करो, कामाक्षी ने अपना समस्या हल की

Image credits: @Viral
Hindi

पैशन के लिए गूगल-फेसबुक का ऑफर तक ठुकराया

कामाक्षी ने कम्प्यूटर साइंस से बीटेक के बाद 2019 में इंजीनियरिंग की डिग्री ली, उन्हें गूगल-फेसबुक से भी जॉब ऑफर हुआ, मगर अपने पैशन के लिए मना कर दिया

Image credits: @Viral
Hindi

HCL कंपनी की किडनैपिंग का केस से हुईं थी चर्चित

कामाक्षी को सबसे पहला केस गाजियाबाद सिहानी गेट कोतवाली के इंस्पेक्टर विनोद पांडे ने दिया था, कामाक्षी ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक करके HCL कर्मचारी की किडनैपिंग का केस सॉल्व कराया था

Image credits: @Viral

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैसे किया नवरात्र का हवन, देखें फोटोज

क्यों प्रसिद्ध है महाभारतकालीन लेहड़ा देवी का मंदिर?

फिर से क्यों विवादों में घिरी आगरा की रिवाल्वर गर्ल प्रियंका मिश्रा?

Mahoba Crime: ऐसा क्या रिलेशन था कि भाई-बहन ने एक साथ कर लिया सुसाइड?