गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी तिथि पर रविवार रात गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में विशिष्ट महानिशा पूजा का अनुष्ठान पूर्ण कर लोक कल्याण की मंगलकामना की।
अयोध्याधाम से गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री सोमवार सुबह नवमी तिथि के मान में कन्या पूजन करेंगे।
विजयदशमी की परंपरागत शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से मंगलवार को निकलेगी। दशमी तिथि को निकलने वाली इस यात्रा की अगुवाई योगी आदित्यनाथ करेंगे।
गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में महानिशा पूजा का अनुष्ठान दो घंटे से अधिक चला। गोरक्षपीठाधीश्वर ने विविध तरीके से पूजा किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के शक्तिपीठ में सोमवार महानवमी तिथि को देवी दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करेंगे।
गोरक्षपीठाधीश्वर कुंवारी कन्याओं के पांव पखारकर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करेंगे। उन्हें भोजन कराएंगे और दक्षिणा, उपहार देंगे। इस दौरान परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा।
गौरी गणेश, वरुण, मां दुर्गा, राम लक्ष्मण सीता, कृष्ण, गोमाता, नवग्रह, अधिष्ठात्री देवता, द्वादश ज्योर्तिलिंग अर्धनारीश्वर, शिव शक्ति, वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन किया।