Mahoba Crime: ऐसा क्या रिलेशन था कि भाई-बहन ने एक साथ कर लिया सुसाइड?
Uttar Pradesh Oct 20 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
महोबा सुसाइड केस: कई सवाल छोड़ गया बहन-भाई का रिश्ता
महोबा में 11वीं में पढ़ने वाले बहन-भाई की सुसाइड का मामला चर्चा में है, बरात पहाड़ी गांव के संदीप कुशवाह-18 और 17 वर्षीय चचेरी बहन ने 18 अक्टूबर की रात फांसी लगाकर जान दे दी
Image credits: @Viral
Hindi
साथ ही स्कूल आते-जाते थे भाई बहन
भाई-बहन के फांसी लगाने का पता 19 अक्टूबर की सुबह लगा, दोनों छिकहरा गांव के इंटर कॉलेज में साथ में पढ़ते थे, दोनों साथ ही स्कूल आते-जाते थे, मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है
Image credits: @Demo
Hindi
क्या भाई-बहन को एक-दूसरे से प्यार हो गया था?
गांव में चर्चा में है कि स्कूल आते-जाते बहन-भाई के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं, लेकिन बदनामी के डर से सुसाइड कर लिया
Image credits: @Demo
Hindi
महोबा अजीब क्राइम: पहेली बनकर रह गई भाई-बहन की सुसाइड
हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों ने सुसाइड क्यों किया, परिजन भी कुछ बोलने से बच रहे हैं, दोनों रात का अचानक घर से गायब हो गए थे
Image credits: @Demo
Hindi
ऐसा क्या हुआ कि भाई-बहन ने मरने का किया फैसला?
कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ये सुसाइड किस वजह से हुई, इसका पता नहीं चल रहा है, परिजन कुछ भी साफ नहीं कह रहे हैं, जांच जारी है