Hindi

Mahoba Crime: ऐसा क्या रिलेशन था कि भाई-बहन ने एक साथ कर लिया सुसाइड?

Hindi

महोबा सुसाइड केस: कई सवाल छोड़ गया बहन-भाई का रिश्ता

महोबा में 11वीं में पढ़ने वाले बहन-भाई की सुसाइड का मामला चर्चा में है, बरात पहाड़ी गांव के संदीप कुशवाह-18 और 17 वर्षीय चचेरी बहन ने 18 अक्टूबर की रात फांसी लगाकर जान दे दी

Image credits: @Viral
Hindi

साथ ही स्कूल आते-जाते थे भाई बहन

भाई-बहन के फांसी लगाने का पता 19 अक्टूबर की सुबह लगा, दोनों छिकहरा गांव के इंटर कॉलेज में साथ में पढ़ते थे, दोनों साथ ही स्कूल आते-जाते थे, मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है

Image credits: @Demo
Hindi

क्या भाई-बहन को एक-दूसरे से प्यार हो गया था?

गांव में चर्चा में है कि स्कूल आते-जाते बहन-भाई के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं, लेकिन बदनामी के डर से सुसाइड कर लिया

Image credits: @Demo
Hindi

महोबा अजीब क्राइम: पहेली बनकर रह गई भाई-बहन की सुसाइड

हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों ने सुसाइड क्यों किया, परिजन भी कुछ बोलने से बच रहे हैं, दोनों रात का अचानक घर से गायब हो गए थे

Image credits: @Demo
Hindi

ऐसा क्या हुआ कि भाई-बहन ने मरने का किया फैसला?

कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ये सुसाइड किस वजह से हुई, इसका पता नहीं चल रहा है, परिजन कुछ भी साफ नहीं कह रहे हैं, जांच जारी है

Image credits: @Demo

Instagram पर प्यार करके पछता रही मुंबई की युवती, जानिए शौहर का कांड

Bharat Gaurav Train: नहीं मिलेगा दक्षिण भारत घूमने का ऐसा शानदार मौका

कानपुर मां बारा देवी मंदिर: यहां पत्थर बन गई थीं 12 बहनें

Ayodhya Deepotsav 2023: 21 लाख दीपों से रोशन होगी अयोध्या