Instagram पर प्यार करके पछता रही मुंबई की युवती, जानिए शौहर का कांड
Uttar Pradesh Oct 20 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
Instagram पर प्यार करने वाली मुंबई की लड़की की पीड़ा
मुंबई निवासी एक युवती इंस्टाग्राम पर प्यार और निकाह करके पछता रही है, आरोप है कि उसने सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय में रहने वाले मोहम्मद हारून से निकाह किया, लेकिन अब वो गायब है
Image credits: @Viral
Hindi
निकाह के बाद क्यों मुकरा प्रेमी?
रेखा मलिक का आरोप है कि दोनों ने मर्जी से निकाह किया था, इससे प्रेमी के ससुरालवाले नाराज हैं, वे अब 3 लाख रुपए दहेज में मांग रहे हैं, उसे घर से निकाल दिया और शौहर को कहीं भगा दिया
Image credits: Viral
Hindi
ननद ने भाभी के बाल पकड़कर कर दी पिटाई
रेखा मलिक का आरोप है कि 17 सितंबर को ससुर मोहम्मद इदरीश और सास के अलावा ननद मुन्नी और रुकसार ने उसे पीटा, ननद ने बाल पकड़कर उसे घर से निकाल दिया
Image credits: @Viral
Hindi
सुल्तानपुर की अजब प्रेम कहानी में नया मोड़
पीड़िता ने कहा कि उसे सुल्तानपुर SP से इस बारे में शिकायत की थी, मगर कोई एक्शन नहीं हुआ, तब उसे महिला आयोग में शिकायत की, अब जाकर केस दर्ज हुआ है
Image credits: @Viral
Hindi
14 दिन ससुराल के बाहर भटकती रही दुल्हन
पीड़िता का आरोप है कि वो 14 दिनों तक ससुराल के बाहर गांव में भटकती रही, पुलिस ने ससुर को 2 दिन थाने में बैठाकर छोड़ दिया
Image credits: @Demo
Hindi
SP भी नहीं दिलवा पाए ससुराल में जगह
पीड़िता ने कहा कि SP ने उसे ससुराल में रहने के लिए एक कमरा दिलवाने की कोशिश की थी, मगर नाकाम रहे, बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है