लखनऊ के गणेशगंज में स्थित है 250 साल पुराना भुईयन देवी मंदिर, यह मंदिर 24 घंटे खुला रहता है, एक बार किसी ने कपाट बंद करने की कोशिश की थी, तो वो टूट गए थे, पर्दे में भी आग लग गई थी
आमतौर पर देवी का जलाभिषेक नहीं होता है, लेकिन भुईयन देवी पहली ऐसी मां हैं, जिन पर रोज सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक जल चढ़ाया जाता है
भुईयन देवी की मूर्ति कहां से आई है ये कोई नहीं जानता, भुईयन देवी के राइट साइड में संकटा माई विराजी हैं, ऐसा राजस्थान के कैला देवी में चामुंडा मंदिर में दिखता है
भुईयन देवी माता का मंदिर चमत्कारों के लिए जाना जाता है, यहां मुराद मांगे जाने पर घंटी बांधी जाती है, जब मन्नत पूरी हो जाती है, तब उसे खोला जाता है
भुईयन देवी को भोग के तौर परी बर्फी, हलवा, पूरी-छोले चढ़ते हैं, नवरात्र पर यहां जैसा मेला लगता है