Uttar Pradesh

लखनऊ का भुईयन देवी मंदिर-250 साल से यहां होते आ रहे चमत्कार

Image credits: @Viral

मंदिर के कपाट बंद करने पर हुई थी हैरान करने वाली घटना

लखनऊ के गणेशगंज में स्थित है 250 साल पुराना भुईयन देवी मंदिर, यह मंदिर 24 घंटे खुला रहता है, एक बार किसी ने कपाट बंद करने की कोशिश की थी, तो वो टूट गए थे, पर्दे में भी आग लग गई थी

Image credits: @Viral

भुईयन देवी का किया जाता है जलाभिषेक

आमतौर पर देवी का जलाभिषेक नहीं होता है, लेकिन भुईयन देवी पहली ऐसी मां हैं, जिन पर रोज सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक जल चढ़ाया जाता है

Image credits: @Viral

रहस्य बनी हुई है भुईयन देवी की मूर्ति

भुईयन देवी की मूर्ति कहां से आई है ये कोई नहीं जानता, भुईयन देवी के राइट साइड में संकटा माई विराजी हैं, ऐसा राजस्थान के कैला देवी में चामुंडा मंदिर में दिखता है

Image credits: @Viral

भुईयन देवी मंदिर में मन्नत पूरी होने पर घंटी खोली जाती है

भुईयन देवी माता का मंदिर चमत्कारों के लिए जाना जाता है, यहां मुराद मांगे जाने पर घंटी बांधी जाती है, जब मन्नत पूरी हो जाती है, तब उसे खोला जाता है

Image credits: @Viral

भुईयन देवी को लगता है बर्फी, हलवा, पूरी-छाेले का प्रसाद

भुईयन देवी को भोग के तौर परी बर्फी, हलवा, पूरी-छोले चढ़ते हैं, नवरात्र पर यहां जैसा मेला लगता है

Image credits: @Viral