कौन हैं ये धर्मगुरू, इजराइल-हमास जंग पर दिए बयान से भारत में हड़कंप!
Uttar Pradesh Oct 13 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
हमास के आंतकियों ने की हैवानियत
हमास और हमास की जमीन पर युद्ध जारी है। जिस तरह से हमास के आतंकियों ने इजराइल के महिलाओं के साथ हैवानियत की है उसकी हर कोई निंदा कर रहा है। लेकिन एक धर्मगुरू उनकी तरीफ कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
हमास के आंतकी की तुलना भगत सिंह से...
युद्ध को लेकर और विवादित बयान देने वाले यह मौलाना भारत के शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद हैं। जिन्होंने हमास के आतंकियों की तुलना शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर से कर दी।
Image credits: social media
Hindi
हमास के लड़ाके देशभक्त
मौलाना ने एक चैनल से बात करते हुए कहा जिस तरह से भगत सिंह और चंद्रशेखर देशभक्त थे, लेकिन अंग्रेज उन्हें आंतकी कहते थे। उसी तरह हमास के लड़ाके भी देशभक्त हैं।
Image credits: social media
Hindi
हमास के लोगों के लिए लखनऊ में हुई दुआ
इतना ही नहीं लखनऊ की आसिफी मस्जिद में हमास और इजराइल युद्ध में मारे गए फिलिस्तीन के लोगों के लिए जुम्मे की नमाज में दुआ की गई।
Image credits: social media
Hindi
इजराइल-हमास युद्ध में बेगुनाहों की मौतें...
कल्बे जवाद ने हालांकि यह भी कहा कि इस हमले की वजह से कई बेगुनाह लोगों की मौतें हो रही हैं। चाहे फिर वो लोग इजराइल के हो या फिर हमास के...
Image credits: social media
Hindi
'मोदी जी जंग बंद करवाएं'
धर्मगुरू ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि मोदी जी जंग बंद करवाएं। वह टेबल पर हल निकालें...जग से किसी का भला नहीं होता है।