UP के वो 5 किले, जिनके रहस्य दुनिया को चौंकाते हैं
Uttar Pradesh Oct 09 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
आगरा का किला: दिल्ली के लाल किले से क्या है समानता?
आगरा का किला यमुना नदी के किनारे स्थित है, यह ताजमहल से 2.5 किलोमीटर दूर है, इसका निर्माण बादशाह अकबर ने करवाया था, इस किले की बनावट दिल्ली के लाल किले से मिलती-जुलती है।
Image credits: @Viral
Hindi
चुनार किला:राजा राजा विक्रमादित्य की एक अमूल्य धरोहर
मिर्जापुर से 35 किलोमीटर दूर गंगा तट पर स्थित है चुनार का दुर्ग, यह हजारों वर्ष पुराना मानते हैं, दुर्ग का जीर्णोद्धार उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने भाई भर्तृहरि के लिए कराया था
Image credits: @Viral
Hindi
जौनपुर के शाही किले की कहानी
जौनपुर का शाही किला गोमती नदी के किनारे पर है, इस दुर्ग का र्निमाण फिरोज शाह ने 1362 में कराया था, इस दुर्ग के भीतरी फाटक 26.5 फीट उंचा तथा 16 फीट चौड़ा है
Image credits: @Viral
Hindi
झांसी का किला-यहीं से रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को ललकारा था
झांसी किला रानी लक्ष्मीबाई के कारण प्रसिद्ध है, लक्ष्मीबाई ने इसी किले से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का बिगुल फूंका था, इसका निर्माण ओरछा के बुंदेला राजा वीरसिंह जुदेव ने कराया था
Image credits: @Viral
Hindi
इलाहाबाद का किला: हैरान करता है यहां का अशोक स्तंभ
प्रयागराज में गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम पर इस किले को अकबर ने 1583 में बनवाया था, पार्क में बलुआ पत्थर से बना 10.6 मीटर का विशाल अशोक स्तंभ भी है, जो 232 ईसा पूर्व का मानते हैं