आगरा का किला यमुना नदी के किनारे स्थित है, यह ताजमहल से 2.5 किलोमीटर दूर है, इसका निर्माण बादशाह अकबर ने करवाया था, इस किले की बनावट दिल्ली के लाल किले से मिलती-जुलती है।
मिर्जापुर से 35 किलोमीटर दूर गंगा तट पर स्थित है चुनार का दुर्ग, यह हजारों वर्ष पुराना मानते हैं, दुर्ग का जीर्णोद्धार उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने भाई भर्तृहरि के लिए कराया था
जौनपुर का शाही किला गोमती नदी के किनारे पर है, इस दुर्ग का र्निमाण फिरोज शाह ने 1362 में कराया था, इस दुर्ग के भीतरी फाटक 26.5 फीट उंचा तथा 16 फीट चौड़ा है
झांसी किला रानी लक्ष्मीबाई के कारण प्रसिद्ध है, लक्ष्मीबाई ने इसी किले से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का बिगुल फूंका था, इसका निर्माण ओरछा के बुंदेला राजा वीरसिंह जुदेव ने कराया था
प्रयागराज में गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम पर इस किले को अकबर ने 1583 में बनवाया था, पार्क में बलुआ पत्थर से बना 10.6 मीटर का विशाल अशोक स्तंभ भी है, जो 232 ईसा पूर्व का मानते हैं