रामलीला में शराबी सिपाही का ड्रामा-'माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा'
Uttar Pradesh Oct 07 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
रामलीला में रावण से सीता को बचाने मंच पर कूदा सिपाही
आगरा में चल रही रामलीला में एक शराबी सिपाही के उत्पात मचाने का मामला सामने आया है, जब सीताहरण का प्रसंग चल रहा था, तब सिपाही मंच पर चढ़कर रावण का विरोध करने लगा
Image credits: @Viral
Hindi
रावण के सामने खुद को हनुमान भक्त बताने लगा सिपाही
नशेड़ी सिपाही मंच पर बोलने लगा-'मैं हनुमान भक्त हूं और माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा' और फिर उसने रावण को जबर्दस्ती रोकने की कोशिश की
Image credits: @Viral
Hindi
रामलीला में रावण का विरोध कर रहे सिपाही पर बरसे MLA
जब सिपाही मंच से नीचे नहीं उतरा, तब भाजपा MLA पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने उसे पकड़कर नीचे उतारा, कुछ लोगों ने सिपाही को पीट भी दिया
Image credits: @Viral
Hindi
रामलीला में रावण का विरोध करने वाला सिपाही सस्पेंड
MLA की शिकायत पर आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने जीआरपी में तैनात सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर जेल भेज दिया