यूपी के शाहजहांपुर में ठेकेदार ने सड़क निर्माण में रंगदारी नहीं दी तो स्थानीय विधायक के करीबी ने खोद डाली सड़क।
शाहजहांपुर में स्थानीय विधायक के गुर्गों ने सड़क निर्माण में रंगदारी देने से मना करने पर 7 किमी तक बनाई गई गदांव की रोड को फिर से तोड़ डाला गया।
शाहजहांपुर में दबंगई का आलम ये है कि सरकार और प्रशासन को भी यहां धता बताया जा रहा। विधायक के गुर्गों ने जेसीबी मंगाकर डामर से बनी सड़क को खोद डाला।
आरोप है कि ठेकेदार से एमएलए के करीबी ने सड़क निर्माण के लिए रंगदारी मांगी थी।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने साथ रोड निर्माण के बाद किए गए नुकसान की भरपाई आरोपियों से की जाएगी।
अयोध्या में होने जा रही अद्भुत रामलीला-जानिए कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
कौन है सपा लीडर अबू आजमी, जिनकी IT ने उड़ा दी नींद?
क्या है राम मंदिर के गर्भगृह के लिए तैयार हो रहीं 3 मूर्तियों का राज़?
द केरला स्टोरी: शादीशुदा महिला को लेकर रफूचक्कर हुई इंस्टाग्राम सहेली