विनायक ग्रुप के मालिक और समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी आयकर विभाग के छापे से चर्चा में हैं, यह रेड वाराणसी के विनायक ग्रुप से संबंधित ₹160 करोड़ के गबन पर की गई है
आयकर विभाग विनायक ग्रुप के कथित 160 रुपए के चोरी मामले की जांच कर रही है, अबू आजमी को पहले भी समन भेजा गया था, कंपनी के प्रॉफिट का एक हिस्सा गलत तरीके से अबू आजमी को भेजा गया था
आयकर विभाग की टीम ने सपा नेता अबू आजमी के लखनऊ, वाराणसी सहित, मुंबई और दिल्ली के ठिकानों पर रेड की मारी है, इन पर बेनामी सम्पतियां बनाने का शक है
अबू आजमी मानखुर्द सीट से सपा के विधायक रहे हैं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के करीबी आजमी महाराष्ट्र में सपा के अध्यक्ष हैं
6 मार्च 1993 को अबू आजमी को मुंबई बम ब्लास्ट के आरोप में अरेस्ट किया गया था, वे एक साल जेल में रहे, जब सुप्रीम कोर्ट ने आरोपों से बरी किया, तब अबू आजमी पॉलिटिक्स में उतर आए
फिल्म अभिनेत्री आयशा टाकिया ने अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की है, फरहान राजनीति के अलावा होटल और रेस्टारेंट बिजनेस से जुड़े हैं
अबू आजमी मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर से MLA हैं, 68 वर्षीय अबू आजमी का पूरा नाम अबू असिम आजमी है
अबू आजमी विवादित बयानों के कारण भी निशाने पर रहते हैं, जुलाई में महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र में वंदे मातरम पर आजमी ने कहा था कि यह नारा उन्हें मंजूर नहीं है