कौन है सपा लीडर अबू आजमी, जिनकी IT ने उड़ा दी नींद?
Uttar Pradesh Oct 06 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
अबू आजमी पर ₹160 करोड़ का गबन का आरोप
विनायक ग्रुप के मालिक और समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी आयकर विभाग के छापे से चर्चा में हैं, यह रेड वाराणसी के विनायक ग्रुप से संबंधित ₹160 करोड़ के गबन पर की गई है
Image credits: @Viral
Hindi
क्यों IT के निशाने पर हैं सपा लीडर अबू आजमी?
आयकर विभाग विनायक ग्रुप के कथित 160 रुपए के चोरी मामले की जांच कर रही है, अबू आजमी को पहले भी समन भेजा गया था, कंपनी के प्रॉफिट का एक हिस्सा गलत तरीके से अबू आजमी को भेजा गया था
Image credits: @Viral
Hindi
अबू आजमी के कहां-कहां ठिकानों पर पड़ी IT रेड?
आयकर विभाग की टीम ने सपा नेता अबू आजमी के लखनऊ, वाराणसी सहित, मुंबई और दिल्ली के ठिकानों पर रेड की मारी है, इन पर बेनामी सम्पतियां बनाने का शक है
Image credits: @Viral
Hindi
मुलायम सिंह फैमिली के करीबी हैं अबू आजमी
अबू आजमी मानखुर्द सीट से सपा के विधायक रहे हैं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के करीबी आजमी महाराष्ट्र में सपा के अध्यक्ष हैं
Image credits: @Viral
Hindi
मुंबई बम ब्लास्ट में भी अबू आजमी का नाम आ चुका है
6 मार्च 1993 को अबू आजमी को मुंबई बम ब्लास्ट के आरोप में अरेस्ट किया गया था, वे एक साल जेल में रहे, जब सुप्रीम कोर्ट ने आरोपों से बरी किया, तब अबू आजमी पॉलिटिक्स में उतर आए
Image credits: @Viral
Hindi
अबू आजमी का फिल्मी दुनिया से क्या है कनेक्शन?
फिल्म अभिनेत्री आयशा टाकिया ने अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की है, फरहान राजनीति के अलावा होटल और रेस्टारेंट बिजनेस से जुड़े हैं
Image credits: @Viral
Hindi
ये रही अबू आजमी की कुंडली
अबू आजमी मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर से MLA हैं, 68 वर्षीय अबू आजमी का पूरा नाम अबू असिम आजमी है
Image credits: @Viral
Hindi
अकसर विवादित बयान देते रहे हैं अबू आजमी
अबू आजमी विवादित बयानों के कारण भी निशाने पर रहते हैं, जुलाई में महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र में वंदे मातरम पर आजमी ने कहा था कि यह नारा उन्हें मंजूर नहीं है