Hindi

कौन है IAS अभिषेक सिंह, जो एक्टिंग के बाद अब पॉलिटिक्स करेंगे?

Hindi

क्यों चर्चा में हैं विवादित IAS अभिषेक सिंह?

चर्चित IAS अभिषेक सिंह ने इस्तीफा दे दिया है, अकसर विवादों में रहे अभिषेक सिंह फरवरी, 2023 से सस्पेंड थे, कुछ फिल्मों में काम किया और अब कयास हैं कि वे पॉलिटिक्स में उतरेंगे

Image credits: @Viral
Hindi

गुजरात चुनाव के दौरान हीरोगीरी पड़ी थी भारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान IAS अभिषेक सिंह कार के सामने हीरो स्टाइल में फोटो खिंचवाने से विवाद में आए थे, उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया था, वे ड्यूटी पर नहीं लौटे थे

Image credits: @Viral
Hindi

IAS अभिषेक सिंह की पत्नी भी कलेक्टर

आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे हैं, वह मूलत यूपी के जौनपुर से हैं, उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल बांदा की कलेक्टर हैं

Image credits: @Viral
Hindi

फिल्मों में एक्टिंग करते रहते हैं IAS अभिषेक सिंह

अभिषेक सिंह फिल्मों में भी काम करते हैं, जौनपुर गणपति उत्सव में अभिषेक सिंह ने भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह और रैपर हनी सिंह के साथ ठुमके लगाए थे

Image credits: @Viral
Hindi

IAS अभिषेक सिंह के बारे में ये पता है?

अभिषेक सिंह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 2015 में उन्हें तीन साल के लिए दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति दी गई थी, तब भी वे विवादों में आए थे

Image credits: @Viral

क्या है ये अनूठा राम स्तंभ, जो 1000 साल तक खराब नहीं होगा?

राम मंदिर को लेकर इस्लामिक आतंकवादियों ने रची थी ये साजिश

अमरोहा के पुलिसवाले सैंयाजी: प्रेमिका ने SP के सामने खोल दी पोल

क्या राममंदिर के उद्धाटन पर राहुल गांधी, अमिताभ-शाहरुख भी आएंगे?