क्या है ये अनूठा राम स्तंभ, जो 1000 साल तक खराब नहीं होगा?
Uttar Pradesh Oct 03 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
1200km की दूरी तय करके अयोध्या पहुंचा राम स्तंभ
अशोक सिंघल फाउंडेशन अयोध्या सहित देशभर के 290 स्थलों पर अनूठा राम स्तंभ स्थापित करा रहा है, यह 2 अक्टूबर को राजस्थान के माउंटआबू से 1200km की दूरी तय करके अयोध्या पहुंच गया
Image credits: @Viral
Hindi
अयोध्या में कहां-कहां लगेगा राम स्तंभ?
राम स्तंभ अयोध्या में गुप्तारघाट, सूरजकुंड, भरतकुंड आदि जगहों पर लगाया जाएगा, स्तंभ पर विशेष कोटिंग की गई है, जिससे इस पर हवा-पानी-धूप का असर नहीं होगा
Image credits: @Viral
Hindi
माउंट आबू में ही क्यों बनाए जा रहे राम स्तंभ?
बलुआ पत्थर से बनाए जा रहे राम स्तंभ 1000 साल तक खराब नहीं होंगे, ये पत्थर माउंट आबू में ही तराशे जाते हैं, अयोध्या के साथ ही ये राम स्तंभ रामेश्वर तक स्थापित किए जाएंगे
Image credits: @Viral
Hindi
क्या है राम स्तंभ की खासियत?
श्रीराम शोध संस्थान ने 40 सालों की रिसर्च के बाद राम स्तंभ के लिए 290 स्थलों का चयन किया है, इन जगहों का उल्लेख वाल्मीकि रामायण में है, इसमें संस्कृत के श्लोक लिखे होंगे
Image credits: @Viral
Hindi
कब होने जा रहा राम मंदिर का उद्घाटन?
राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 15 से 24 जनवरी के दौरान कभी भी हो सकता है, इसके लिए PMO से जवाब आना है