अशोक सिंघल फाउंडेशन अयोध्या सहित देशभर के 290 स्थलों पर अनूठा राम स्तंभ स्थापित करा रहा है, यह 2 अक्टूबर को राजस्थान के माउंटआबू से 1200km की दूरी तय करके अयोध्या पहुंच गया
राम स्तंभ अयोध्या में गुप्तारघाट, सूरजकुंड, भरतकुंड आदि जगहों पर लगाया जाएगा, स्तंभ पर विशेष कोटिंग की गई है, जिससे इस पर हवा-पानी-धूप का असर नहीं होगा
बलुआ पत्थर से बनाए जा रहे राम स्तंभ 1000 साल तक खराब नहीं होंगे, ये पत्थर माउंट आबू में ही तराशे जाते हैं, अयोध्या के साथ ही ये राम स्तंभ रामेश्वर तक स्थापित किए जाएंगे
श्रीराम शोध संस्थान ने 40 सालों की रिसर्च के बाद राम स्तंभ के लिए 290 स्थलों का चयन किया है, इन जगहों का उल्लेख वाल्मीकि रामायण में है, इसमें संस्कृत के श्लोक लिखे होंगे
राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 15 से 24 जनवरी के दौरान कभी भी हो सकता है, इसके लिए PMO से जवाब आना है