अमरोहा के पुलिसवाले सैंयाजी: प्रेमिका ने SP के सामने खोल दी पोल
Uttar Pradesh Sep 30 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:Viral
Hindi
खाकी वर्दी मिलते ही प्रेमी के बदल गए रंग-ढंग
अमरोहा की रहने वाली प्रेमिका का आरोप है कि पढ़ाई के दौरान उसका एक लड़के से अफेयर हुआ, आर्य समाज में शादी हुई, लेकिन प्रेमी का सिपाही बनते ही बर्ताव खराब हो गया
Image credits: @Demo
Hindi
अमरोहा में लव-सेक्स और धोखे से गुस्साई प्रेमिका पहुंची थाने
प्रेमिका का आरोप है कि प्रेमी ने उससे फिजिकल रिलेशन बनाए, लेकिन शादी से बच रहा था, हालांकि जब दबाव डाला, तो आर्य समाज मंदिर में फेरे ले लिए, लेकिन अब धोखा दे रहा है
Image credits: @Viral
Hindi
अमरोहा की वायरल लव स्टोरी, गुस्से में है प्रेमिका
मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र का है, पीड़िता का बीए के दौरान सहपाठी विनीत कुमार से प्रेम प्रसंग हुआ, विनीत ने शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बना लिए
Image credits: @Viral
Hindi
देवर ने किया भाभी से रेप का प्रयास
पीड़िता का आरोप है कि उसका देवर रेप का प्रयास कर चुका है, उसे मारपीट के बाद घर से निकाल दिया, SP कुंवर अनुपम सिंह के आदेश पर पुलिस ने FIR दर्ज की है