राम मंदिर को लेकर इस्लामिक आतंकवादियों ने रची थी ये साजिश
Uttar Pradesh Oct 03 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
अक्षरधाम की तर्ज पर राम मंदिर आतंकियों के निशाने पर
राम मंदिर की लोकप्रियता से इस्लामिक आतंकवादी बौखलाए हुए हैं, गिरफ्तार तीन आतंकवादियों की पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि ये अक्षरधाम की तर्ज पर अयोध्या में हमले की साजिश रच रहे थे
Image credits: @Viral
Hindi
कौन है राम मंदिर का दुश्मन शाहनवाज?
आतंकियों का सरगना शाहनवाज झारखंड से है, ये अक्षरधाम मंदिर पर हमले के मास्टरमाइंड भगोड़े फरतुल्लाह गौरी और उसके दामाद शाहिद फैसल के संपर्क में थे
Image credits: @Viral
Hindi
कहां से पकड़े गए राम मंदिर पर हमले की साजिश रचने वाले आतंकी?
शाहनवाज को दिल्ली के जैतपुर से पकड़ा गया, उसकी निशानदेही पर लखनऊ से रिजवान और मुरादाबाद से अरशद दबोचा गया, इन्होंने राम मंदिर सहित 18 जगहों की रेकी थी
Image credits: @Viral
Hindi
राम मंदिर को लेकर 19 सितंबर को क्या कॉल आया था?
19 सितंबर डायल-112 पर बरेली से एक कॉल आया, जिसमें राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, पुलिस ने फतेहगंज पूर्वी इटौरिया गांव के 8वीं के छात्र को पकड़ा था
Image credits: @Viral
Hindi
कब हो सकता है राम मंदिर का उद्घाटन?
हालांकि राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 15 से 24 जनवरी के दौरान कभी भी हो सकता है, इसके लिए PMO से जवाब आना है
Image credits: @Viral
Hindi
कब रखी गई थी राममंदिर की नींव?
करीब 3000 मजदूर राम मंदिर के निर्माण में जुटे हुए हैं, गर्भगृह का निर्माण 10 जनवरी से पहले पूरा करने का प्लान है, अगस्त, 2020 में PM मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी थी