Hindi

बिना 7 फेरों के हिंदू शादी कानूनन मान्य नहीं होगी, ये सप्तपदी क्या है?

Hindi

अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे नहीं लिए, तो हिंदू शादी मान्य नहीं?

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि हिंदू विवाह तभी कानूनन वैध माना जाएगा, जब वो सप्तपदी रस्म के साथ हो, अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे-7 वचनों को सप्तपदी कहा जाता है

Image credits: @Viral
Hindi

सिर्फ अधूरी तस्वीर विवाह का सबूत क्यों नहीं?

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसले में कहा कि शादी में सप्तपदी के सबूत जरूरी हैं, सिर्फ आधे-अधूरे फोटो से कोई शादी नहीं मानी जा सकती है

Image credits: @Viral
Hindi

हिंदू शादी को लेकर इलाहाबाद HC ने क्यों दिया ये फैसला?

मौसमी नामक महिला ने आरोप लगाया था कि 5 जून, 2017 को उसका विवाह सत्यम से हुआ था, लेकिन पति ने तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली, हालांकि पति ने इन आरोपों को नकार दिया था

Image credits: @Viral
Hindi

पति-पत्नी और फैमिली ड्रामा, दूसरी शादी कब मान्य?

मौसमी ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई आरोपों के साथ पुलिस में शिकायत की थी, इस पर सीओ सदर मिरजापुर ने जांच की और आरोपों को झूठा करार दिया था

Image credits: @Viral
Hindi

हिंदू शादी में सप्तपदी कानूनी मान्यता के लिए अनिवार्य है

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि यह केस सिर्फ परेशान करने के मकसद से किया गया था, हिंदू शादी में सप्तपदी एक अनिवार्य रस्म है, इस केस में ऐसा कोई सबूत नहीं, जो दूसरी शादी को स्थापित करे

Image credits: @Viral

कौन है IAS अभिषेक सिंह, जो एक्टिंग के बाद अब पॉलिटिक्स करेंगे?

क्या है ये अनूठा राम स्तंभ, जो 1000 साल तक खराब नहीं होगा?

राम मंदिर को लेकर इस्लामिक आतंकवादियों ने रची थी ये साजिश

अमरोहा के पुलिसवाले सैंयाजी: प्रेमिका ने SP के सामने खोल दी पोल