Hindi

क्या है राम मंदिर के गर्भगृह के लिए तैयार हो रहीं 3 मूर्तियों का राज़?

Hindi

राम मंदिर में विराजेंगे 5 साल के रामलला

अयोध्या के कारसेवकपुरम में राम मंदिर के गर्भगृह के लिए 3 मूर्तियां गढ़ी जा रही हैं, इनमें जो श्रेष्ठ होगी, वो स्थापित की जाएगी, मूर्ति पांच साल के बालक जैसी होगी

Image credits: @Viral
Hindi

कब होगा रामलला की श्रेष्ठ मूर्ति का चयन?

बताया जाता है कि 7 या 8 अक्टूबर को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में गर्भगृह के लिए श्रेष्ठ मूर्ति का चयन किया जाएगा, बाकी दो मूर्तियां कहीं और स्थापित होंगी

Image credits: @ChampatRaiVHP
Hindi

कौन गढ़ रहा रामलाल की मूर्तियां?

प्रसिद्ध मूर्तिकार कर्नाटक के गणेश भट्ट और अरुण योगीराज, राजस्थान के सत्यनारायण पांडे रामलाल की मूर्तियां गढ़ रहे हैं, ये तीनों खास किस्म के पत्थरों से मूर्तियां गढ़ रहे हैं

Image credits: @Viral
Hindi

अयोध्या में लगेगा अनूठा राम स्तंभ

अशोक सिंघल फाउंडेशन अयोध्या सहित देशभर के 290 स्थलों पर अनूठा राम स्तंभ स्थापित करा रहा है, स्तंभ पर विशेष कोटिंग की गई है, जिससे इस पर हवा-पानी-धूप का असर नहीं होगा

Image credits: @Viral
Hindi

कब होगा राम मंदिर का उद्घाटन‌?

राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 15 से 24 जनवरी के दौरान कभी भी हो सकता है, इसके लिए PMO से जवाब आना है

Image Credits: @Viral