अयोध्या के कारसेवकपुरम में राम मंदिर के गर्भगृह के लिए 3 मूर्तियां गढ़ी जा रही हैं, इनमें जो श्रेष्ठ होगी, वो स्थापित की जाएगी, मूर्ति पांच साल के बालक जैसी होगी
बताया जाता है कि 7 या 8 अक्टूबर को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में गर्भगृह के लिए श्रेष्ठ मूर्ति का चयन किया जाएगा, बाकी दो मूर्तियां कहीं और स्थापित होंगी
प्रसिद्ध मूर्तिकार कर्नाटक के गणेश भट्ट और अरुण योगीराज, राजस्थान के सत्यनारायण पांडे रामलाल की मूर्तियां गढ़ रहे हैं, ये तीनों खास किस्म के पत्थरों से मूर्तियां गढ़ रहे हैं
अशोक सिंघल फाउंडेशन अयोध्या सहित देशभर के 290 स्थलों पर अनूठा राम स्तंभ स्थापित करा रहा है, स्तंभ पर विशेष कोटिंग की गई है, जिससे इस पर हवा-पानी-धूप का असर नहीं होगा
राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 15 से 24 जनवरी के दौरान कभी भी हो सकता है, इसके लिए PMO से जवाब आना है