Hindi

द केरला स्टोरी: शादीशुदा महिला को लेकर रफूचक्कर हुई इंस्टाग्राम सहेली

Hindi

इंस्टाग्राम सहेली ने किया द केरला स्टोरी जैसा कांड

अलीगढ़ में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की तर्ज पर एक गैर समुदाय की महिला पर शादीशुदा हिंदू महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने और फिर गायब करने का आरोप लगा है

Image credits: @Viral
Hindi

कौन है इंस्टाग्राम के जरिये ब्रेश वॉश करने वाली माही खान?

दीपक शर्मा के मुताबिक, उनकी पत्नी भावना शर्मा की इंस्टाग्राम पर माही खान बताने वाली एक महिला से दोस्ती हुई थी, दोनों अच्छी सहेली होने का दावा करती थीं

Image credits: @Viral
Hindi

अलीगढ़ के पति-पत्नी और सहेली की चॉकलेट का रहस्य

पिछले दिनों माही खान अलीगढ़ घर आई, वह घर पर ही रुकी थी, माही बहुत सारी चॉकलेट लाई थी, 29 सितंबर से दोनों गायब हैं, चॉकलेट में कुछ नशीला पदार्थ मिला होने की आशंका जताई गई है

Image credits: @Viral
Hindi

सहेली के संग क्यों भागी अलीगढ़ की शादीशुदा महिला?

दीपक का कहना है कि भावना 6 महीने की बेटी रिशु को भी साथ ले गई है, पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर मामले को गंभीरता से लेने की मांग उठाई है

Image credits: @Viral
Hindi

पुलिस के लिए पहेली बनी अलीगढ़ की द केरला स्टोरी

पुलिस अधिकारी विशाल चौधरी ने बताया कि CCTV देखे जा रहे हैं, पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जल्द महिला का पता कर लिया जाएगा

Image credits: @Viral

बिना 7 फेरों के हिंदू शादी कानूनन मान्य नहीं होगी, ये सप्तपदी क्या है?

कौन है IAS अभिषेक सिंह, जो एक्टिंग के बाद अब पॉलिटिक्स करेंगे?

क्या है ये अनूठा राम स्तंभ, जो 1000 साल तक खराब नहीं होगा?

राम मंदिर को लेकर इस्लामिक आतंकवादियों ने रची थी ये साजिश