अयोध्या में होने जा रही अद्भुत रामलीला-जानिए कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
Hindi

अयोध्या में होने जा रही अद्भुत रामलीला-जानिए कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

अयोध्या में होने जा रही दुनिया की अद्भुत रामलीला
Hindi

अयोध्या में होने जा रही दुनिया की अद्भुत रामलीला

अयोध्या में इस बार 14 से 24 अक्टूबर तक होने जा रही रामलीला एकदम खास होगी, दावा किया जा रहा है कि इस बार की 50 करोड़ लोग दूरदर्शन और सोशल मीडिया के जरिये रामलीला देख सकेंगे

Image credits: @Viral
तीन घंटे तक लाइव देख सकेंगे रामलीला
Hindi

तीन घंटे तक लाइव देख सकेंगे रामलीला

इस बार की रामलीला एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करेगी, इसे दूरदर्शन के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये तीन घंटे लाइव देखा जा सकेगा

Image credits: @Viral
नेपाल से बनकर आ रही राम की ड्रेस
Hindi

नेपाल से बनकर आ रही राम की ड्रेस

भगवान राम की ड्रेस उनकी ससुराल जनकपुरी यानी नेपाल से बनकर आ रही है, जबकि सीता के आभूषण मुंबई में तैयार हो रहे हैं

Image credits: @Viral
Hindi

कई दिग्गज अभिनेता करेंगे रामलीला में एक्टिंग

रामलीला में राहुल भूचर(राम), गजेंद्र चौहान(राजा जनक), रजा मुराद(अहिरावण), राकेश बेदी(विभीषण), अनिल धवन(इंद्रदेव), रवि किशन(केवट) के अलावा भाग्यश्री, पूनम ढिल्लो एक्टिंग करेंगे

Image credits: @Viral
Hindi

पिछले साल 25 करोड़ लोगों ने देखी थी रामलीला

अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बन चुकी है, पिछले साल इसे 25 करोड़ लोगों ने देखा था, 2021 में 22 करोड़, जबकि 2020 में 16 करोड़ लोग रामलीला देख चुके हैं

Image credits: @Viral
Hindi

कहां होगी अयोध्या में रामलीला?

रामलीला अयोध्या के रामकथा पार्क नया घाट पर रोज शाम 7 से रात 10 बजे तक होगी, रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी ने बताया कि इसमें एंट्री फ्री होगी

Image credits: @Viral
Hindi

महाभारत में धृतराष्ट्र बन चुके गिरिजाशंकर दिखेंगे रावण के भेष में

22 साल पहले हॉलीवुड में शिफ्ट हो चुके गिरिजाशंकर रामलीला में रावण की भूमिका में दिखेंगे, वे बीआर चोपड़ा की महाभारत में धृतराष्ट बने थे

Image credits: @Viral

कौन है सपा लीडर अबू आजमी, जिनकी IT ने उड़ा दी नींद?

क्या है राम मंदिर के गर्भगृह के लिए तैयार हो रहीं 3 मूर्तियों का राज़?

द केरला स्टोरी: शादीशुदा महिला को लेकर रफूचक्कर हुई इंस्टाग्राम सहेली

बिना 7 फेरों के हिंदू शादी कानूनन मान्य नहीं होगी, ये सप्तपदी क्या है?