अयोध्या में इस बार 14 से 24 अक्टूबर तक होने जा रही रामलीला एकदम खास होगी, दावा किया जा रहा है कि इस बार की 50 करोड़ लोग दूरदर्शन और सोशल मीडिया के जरिये रामलीला देख सकेंगे
इस बार की रामलीला एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करेगी, इसे दूरदर्शन के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये तीन घंटे लाइव देखा जा सकेगा
भगवान राम की ड्रेस उनकी ससुराल जनकपुरी यानी नेपाल से बनकर आ रही है, जबकि सीता के आभूषण मुंबई में तैयार हो रहे हैं
रामलीला में राहुल भूचर(राम), गजेंद्र चौहान(राजा जनक), रजा मुराद(अहिरावण), राकेश बेदी(विभीषण), अनिल धवन(इंद्रदेव), रवि किशन(केवट) के अलावा भाग्यश्री, पूनम ढिल्लो एक्टिंग करेंगे
अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बन चुकी है, पिछले साल इसे 25 करोड़ लोगों ने देखा था, 2021 में 22 करोड़, जबकि 2020 में 16 करोड़ लोग रामलीला देख चुके हैं
रामलीला अयोध्या के रामकथा पार्क नया घाट पर रोज शाम 7 से रात 10 बजे तक होगी, रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी ने बताया कि इसमें एंट्री फ्री होगी
22 साल पहले हॉलीवुड में शिफ्ट हो चुके गिरिजाशंकर रामलीला में रावण की भूमिका में दिखेंगे, वे बीआर चोपड़ा की महाभारत में धृतराष्ट बने थे