Hindi

बांके बिहारी कॉरिडोर:कौन है बिजनेसमैन,जो अपनी जेब से ₹510 करोड़ देगा

Hindi

बांके बिहारी कॉरिडोर: एक महीने में 100 करोड़ रुपए देने की पेशकश

मथुरा-वृंदावन बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण को लेकर 6 अक्टूबर को हाईकोर्ट में आगरा के बिजनेसमैन प्रखर गर्ग ने अर्जीँ देकर 510 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है

Image credits: @mero__vrindavan
Hindi

कॉरिडोर निर्माण में मंदिर के पैसों का इस्तेमाल करने से विवाद

कॉरिडोर के निर्माण में मंदिर के पैसों का इस्तेमाल करने का विरोध हो रहा है, बिजनेसमैन प्रखर गुप्ता ने कहा कि व्यापारी इसका खर्चा उठाएंगे, एक महीने में 100 करोड़ रुपए जमा कर देंगे

Image credits: @Viral
Hindi

बांके बिहारी कॉरिडोर विवाद पर सरकार का तर्क

हाईकोर्ट में महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि लोक शांति और व्यवस्था के लिए बांके बिहारी कॉरिडोर की योजना बनाई है, इसमें मंदिर के पैसों के इस्तेमाल पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए

Image credits: @Viral
Hindi

Banke Bihari Corridor के लिए योगी की क्या है योजना?

यूपी सरकार ने काशी विश्वनाथ धाम और श्री राम जन्मभूमि मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के लिए 500 करोड़ रुपये की कॉरिडोर निर्माण की कार्ययोजना तैयार की है

Image credits: @Viral
Hindi

योगी ने दिए थे बांके बिहारी कॉरिडोर में सुधार के सुझाव

बांके बिहारी मंदिर के लिए तैयार हुई कार्य योजना का प्रेजेंटेशन 10 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष हुआ था, उन्होंने इसमें कुछ सुधार सुझाए थे

Image credits: @Viral
Hindi

इसी साल शुरू हो सकता है बांके बिहारी कॉरिडोर का काम

बांके बिहारी कॉरिडोर का निर्माण कार्य इसी साल शुरू होने की उम्मीद है, अदालत से मंजूरी मिलते ही कंस्ट्रक्शन शुरू हो जाएगा

Image credits: @Viral
Hindi

क्या है वृंदावन की गलियों का इतिहास?

वृंदावन की गलियों का इतिहास 5255 साल पुराना है, इन्हीं गलियों में भगवान श्रीकृष्ण रास रचाते थे, माखन चोरी करते थे

Image credits: @Viral
Hindi

क्या है वृंदावन की कुंज गलियों का कहानी?

वृंदावन का दिल कहे जाने वाले बांके बिहारी मंदिर के चारों तरफ 22 कुंज गलियां हैं, कॉरिडोर 5 एकड़ में बनेगा इसका सर्वे कुछ महीने पहले पूरा हो चुका था

Image Credits: @Viral