कानपुर की लुटेरी दुल्हन: प्रेमी को भाई बताकर ले आई ससुराल
Uttar Pradesh Oct 09 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
सोशल मीडिया पर मिली सपनों की रानी ने उड़ा दी नींद
फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर सिपाही को फंसाकर शादी करके ठगने वाली लुटेरी दुल्हन चर्चा में है,आरोपी महिला 2016 में सोशल मीडिया के जरिये सिपाही के संपर्क में आई थी
Image credits: @Viral
Hindi
लुटेरी दुल्हन ने अपने पिता को बताया था IPS अधिकारी
कानपुर पुलिस की गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन ने बताया था कि उसके पिता आईपीएस एसपी अमन सिंह गौतम हैं, 2017 में महिला कानपुर में श्यामनगर स्थित होटल में सिपाही से मिलने आई थी
Image credits: @Viral
Hindi
प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ी, तब हुआ खुलासा
10 फरवरी, 2021 को महिला ने सिपाही से शादी की थी, वो अपने साथ मदन वर्मा नामक युवक को भाई बताकर लाई थी, हालांकि दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था
Image credits: @Viral
Hindi
कई नामों से जानी जाती है ये लुटेरी दुल्हन
महिला खुद को कभी शिवांगी सिसोदिया, पिंकी गौतम, तो कभी सविता शास्त्री बताती थी, शक होने पर सिपाही ने पड़ताल की, तो मालूम चला कि मदन उसका भाई नहीं बल्कि प्रेमी है
Image credits: @Viral
Hindi
बच्चे न हों इसलिए लुटेरी दुल्हन ने करा ली थी नसबंदी
लुटेरी दुल्हन का असली नाम सविता देवी निकला, वो पहले से शादीशुदा है और 2 बच्चों की मां है, महिला ने नसबंदी करा चुकी है, ताकि बच्चे न हों