इजराइल में लाशों का अंबार...सरेआम कट रहे गले, जब हमास लड़ाके बने हैवान
Uttar Pradesh Oct 14 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
हमास-इजराइल युद्ध की भयावह कहानी
भारत के ऑपरेशन अजय के चलते इजराइल में फंसे भारतीय वापस वतन लौट रहे हैं। लेकिन उन्होंने हमास-इजराइल युद्ध की जो भयावह काहनी सुनाई है...उसे जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
क्रूर हुए हमास के लड़ाके
भारत लौटे लोगों ने कहा-हमास के लड़ाके महिला-बुजुर्ग और बच्चों की सरेआम गर्दन काट रहे थे...वह इतने क्रूर हो चुके हैं कि उन्होंने गर्भवती महिलाओं को भी नहीं छोड़ रहे।
Image credits: social media
Hindi
क्रूरता दिलों में खौफ पैदा कर रही थी
यूपी गोरखपुर के रहने वाले हर्ष पल्लव नेवतन वापसी पर बोले हमास के आंतकी पकड़-पकड़कर खत्ल कर रहे थे। उनकी क्रूरता हमार दिलों में खौफ पैदा कर रही थी।
Image credits: social media
Hindi
सिर्फ रॉकेट और सायरन की आवजें गूंजती थीं
चारों तरफ बम-धमाके और गोलीबारी हो रही थी। सिर्फ रॉकेट दागने और सायरन की आवजें कान में गूंजती थीं। हमने लगने लगा था कि हम जिंदा नहीं लौट पाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
ऑपरेशन अजय ने बचा लिया...
भारत सरकार के लिए धन्यवाद जिसने ऑपरेशन अजय चलाकर हमें इजरायल से सुरक्षित वापस निकाल लिया। नहीं हमने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि वापस भारत पहुंच पाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
इजराइल हमास जंग में 1300 मौतें
बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध चल रहा है। अब तक इस जंग में करीब 1300 लोगों की जान चुकी है। जिसमें की देशों के नागरिक शामिल हैं।