Bharat Gaurav Train: नहीं मिलेगा दक्षिण भारत घूमने का ऐसा शानदार मौका
Uttar Pradesh Oct 18 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यानी साउथ इंडिया घूमने का जबर्दस्त मौका
दक्षिण भारत दर्शन करने के इच्छुक लोगों के लिए IRCTC Tour Package के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 28 अक्टूबर को प्रयागराज से रवाना होगी, इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है
Image credits: @Viral
Hindi
कहां से करा सकते हैं भारत गौरव ट्रेन के लिए बुकिंग?
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन पैकेज के तहत 10 रात और 11 दिन दक्षिण भारत का भ्रमण कर सकते हैं, आप प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर स्थित IRCTC के कार्यालय से बुकिंग करा सकते हैं
Image credits: @Viral
Hindi
किन जगहों की सैर कराएगी भारत गौरव ट्रेन?
भारत गौरव ट्रेन के जरिये आप मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर और कन्याकुमारी के दर्शन कर सकते हैं
Image credits: @Viral
Hindi
कहां से भारत गौरव ट्रेन में चढ़ा सकता है?
भारत गौरव ट्रेन में प्रयागराज के अलावा गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर से बैठा जा सकता है
Image credits: @Viral
Hindi
भारत गौरव ट्रेन का कितना किराया रहेगा?
IRCTC के रीजनल मैनेजर अजीत सिन्हा के मुताबिक, स्लीपर कोच का किराया ₹21420, एसी-3 का किराया ₹36400 और एसी-2 का किराया ₹48420 प्रति व्यक्ति होगा
Image credits: @Viral
Hindi
भारत गौरव ट्रेन के बारे में यह भी जानिए
भारत गौरव ट्रेन में स्लीपर के अलावा एसी-3 और एसी-2 कोच भी होंगे, ट्रेन 7 नवंबर को लौटेगी, इसमें यात्रियों को वेजिटेरियन ब्रेकफास्ट, लंच-डिनर मिलेगा