Hindi

Ayodhya Deepotsav 2023: 21 लाख दीपों से रोशन होगी अयोध्या

Hindi

दीपोत्सव-2023: अयोध्या में 27 नवंबर को बनेगा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड

27 नवंबर दीपावली के मौके पर अयोध्या में 21 लाख दीप जलाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा, काशी के 84 गंगा घाटों पर 18 लाख दीप जलाए जाएंगे

Image credits: @Viral
Hindi

अयोध्या में दीपोत्सव पर कितना खर्चा आएगा?

अयोध्या में राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव पर 3.70 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जबकि पिछले साल 15 लाख दीप जलाए गए थे, इस पर 2.05 करोड़ रुपए खर्च हुए थे

Image credits: @Viral
Hindi

वाराणसी में दीपोत्सव पर क्या होगा?

27 नवंबर को वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर काशी के 84 गंगा घाटों पर 18 लाख दीप जलाए जाएंगे, इस दौरान आतिशबाजी भी होगी, राजघाट समेत विभिन्न घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

Image credits: @Viral
Hindi

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर जारी

राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर को अंतिम रूप दिया जा रहा है, मंदिर में कुल 392 स्तंभ लगेंगे, भूतल एवं प्रथम तल पर क्रमश: 166 एवं 144 के साथ द्वितीय तल पर 82 स्तंभ होंगे

Image credits: @Viral
Hindi

कब होगा राम मंदिर का उद्घाटन‌?

राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 15 से 24 जनवरी के दौरान कभी भी हो सकता है, इसके लिए PMO से जवाब आना है

Image Credits: @Viral