कानपुर स्थित मां बारा देवी मंदिर अपने चमत्कारों के लिए जाना जाता है, यह मंदिर करीब 1700 साल पुराना है, नवरात्र पर यहां एक लाख से अधिक लोग देवी के दर्शन करने आते थे
कहते हैं कि यहां रहने वालीं 12 बहनें पत्थर बन गई थीं, वे पिता से हुई अनबन के कारण यहां रहने आ गई थीं, बेटियों के श्राप की वजह से उनके पिता भी पत्थर बन गए थे
नवरात्र पर यहां मेला लगता है, कई भक्त मां की श्रद्धा में अपनी जीभ काटकर तक चढ़ाते देख गए हैं, कहते हैं कि यहां चुनरी बांधने से मनोकामना पूरी हो जाती है
यहां पुरातत्व विभाग(ASI) ने यहां सर्वे किया था, इससे पता चला था कि यहां की मूर्तियां 1700 साल पुरानी हैं
मां बारा देवी मंदिर कानपुर के दक्षिण में स्थित है, कानपुर तक कई ट्रेनें हैं, मंदिर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा चुका है