Hindi

कानपुर मां बारा देवी मंदिर: यहां पत्थर बन गई थीं 12 बहनें

Hindi

चमत्कारों के लिए जाना जाता है कानपुर का मां बारा देवी मंदिर

कानपुर स्थित मां बारा देवी मंदिर अपने चमत्कारों के लिए जाना जाता है, यह मंदिर करीब 1700 साल पुराना है, नवरात्र पर यहां एक लाख से अधिक लोग देवी के दर्शन करने आते थे

Image credits: @Viral
Hindi

पिता से झगड़े के बाद पत्थर बन गई थीं बहनें

कहते हैं कि यहां रहने वालीं 12 बहनें पत्थर बन गई थीं, वे पिता से हुई अनबन के कारण यहां रहने आ गई थीं, बेटियों के श्राप की वजह से उनके पिता भी पत्थर बन गए थे

Image credits: @Viral
Hindi

मां बारा देवी मंदिर पर जीभ तक काटकर चढ़ा देते हैं भक्त

नवरात्र पर यहां मेला लगता है, कई भक्त मां की श्रद्धा में अपनी जीभ काटकर तक चढ़ाते देख गए हैं, कहते हैं कि यहां चुनरी बांधने से मनोकामना पूरी हो जाती है

Image credits: @Viral
Hindi

मां बारा देवी मंदिर-ASI के सर्वे में हुआ था बड़ा खुलासा

यहां पुरातत्व विभाग(ASI) ने यहां सर्वे किया था, इससे पता चला था कि यहां की मूर्तियां 1700 साल पुरानी हैं

Image credits: @Viral
Hindi

कैसे पहुंचे कानपुर के मां बारा देवी मंदिर?

मां बारा देवी मंदिर कानपुर के दक्षिण में स्थित है, कानपुर तक कई ट्रेनें हैं, मंदिर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा चुका है

Image credits: @Viral

Ayodhya Deepotsav 2023: 21 लाख दीपों से रोशन होगी अयोध्या

लखनऊ का भुईयन देवी मंदिर-250 साल से यहां होते आ रहे चमत्कार

दो शादियां करके भी महिला को नहीं जंचे पति, बोली-किस्मत खराब निकली

इजरायल-हमास युद्ध: किसने दी पूरी दुनिया में आग फैलने की धमकी?