कानपुर मां बारा देवी मंदिर: यहां पत्थर बन गई थीं 12 बहनें
Uttar Pradesh Oct 17 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
चमत्कारों के लिए जाना जाता है कानपुर का मां बारा देवी मंदिर
कानपुर स्थित मां बारा देवी मंदिर अपने चमत्कारों के लिए जाना जाता है, यह मंदिर करीब 1700 साल पुराना है, नवरात्र पर यहां एक लाख से अधिक लोग देवी के दर्शन करने आते थे
Image credits: @Viral
Hindi
पिता से झगड़े के बाद पत्थर बन गई थीं बहनें
कहते हैं कि यहां रहने वालीं 12 बहनें पत्थर बन गई थीं, वे पिता से हुई अनबन के कारण यहां रहने आ गई थीं, बेटियों के श्राप की वजह से उनके पिता भी पत्थर बन गए थे
Image credits: @Viral
Hindi
मां बारा देवी मंदिर पर जीभ तक काटकर चढ़ा देते हैं भक्त
नवरात्र पर यहां मेला लगता है, कई भक्त मां की श्रद्धा में अपनी जीभ काटकर तक चढ़ाते देख गए हैं, कहते हैं कि यहां चुनरी बांधने से मनोकामना पूरी हो जाती है
Image credits: @Viral
Hindi
मां बारा देवी मंदिर-ASI के सर्वे में हुआ था बड़ा खुलासा
यहां पुरातत्व विभाग(ASI) ने यहां सर्वे किया था, इससे पता चला था कि यहां की मूर्तियां 1700 साल पुरानी हैं
Image credits: @Viral
Hindi
कैसे पहुंचे कानपुर के मां बारा देवी मंदिर?
मां बारा देवी मंदिर कानपुर के दक्षिण में स्थित है, कानपुर तक कई ट्रेनें हैं, मंदिर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा चुका है