यूपी के महाराजगंज का मां लेहड़ा देवी मंदिर महाभारतकालीन माना जाता है, कहते हैं कि इस शक्ति पीठ की स्थापना अर्जुन ने की थी, पांडवों का अधिकांश वनवास यहीं के जंगलों में बीता था
कहा जाता है कि प्राचीनकाल में यहां पवह नदी बहा करती थी, नाव से नदी पार कर रही एक युवती के साथ नाविक ने छेड़छाड़ की थी, तब वन देवी ने उसे बचाकर नाव सहित जलसमाधि ली थी
अदरौना देवी के नाम से प्रसिद्ध इस जगह के बारे में कहते हैं कि यहां हर समय नृत्य होता है, लेहड़ा देवी के दरबार में हाजिरी लगाने से हर मुराद पूरी होती है
महाराजगंज का निकटतम एयरपोर्ट गोरखपुर है, यहां से लेहड़ा देवी मंदिर 80 किमी है, आनंदनगर रेलवे स्टेशन की दूरी 18 किमी है