Hindi

फिर से क्यों विवादों में घिरी आगरा की रिवाल्वर गर्ल प्रियंका मिश्रा?

Hindi

रिवाल्वर गर्ल प्रियंका मिश्रा ने फिर कर दिया कांड

आगरा की रिवाल्वर गर्ल प्रियंका मिश्रा फिर विवादों में हैं, नौकरी छोड़ने वालीं प्रियंका ने फर्जी तरीके से फिर पुलिस ज्वाइन कर ली, हालांकि 48 घंटे में फिर हटा दिया गया

Image credits: @Viral
Hindi

क्यों विवादों में आई थीं प्रियंका मिश्रा?

अगस्त, 2021 को वर्दी में सरकारी रिवाल्वर के साथ वीडियो बनाने के चलते प्रियंका मिश्रा पर गाज गिरी, तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी

Image credits: @Viral
Hindi

दरोगाजी की रिवाल्वर लेकर प्रियंका मिश्रा ने किया था सीन क्रियेट

प्रियंका मिश्रा ने अपने थाने के दरोगाजी की सरकारी रिवाल्वर लेकर फिल्म स्टाइल में डायलॉग बोलते हुए वीडियो बनवाया था

Image credits: @Viral
Hindi

सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं प्रियंका मिश्रा

वीडियो वायरल होने पर प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया था, हालांकि ट्रोल होने के बावजूद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स बढ़ गए थे, सितंबर, 2021 में उन्होंने रिजाइन कर दिया था

Image credits: @Viral
Hindi

48 घंटे के अंदर दुबारा नौकरी से निकाली गईं प्रियंका मिश्रा

प्रियंका मिश्रा को एक बाबू ने नियम तांक पर रख दोबारा नौकरी दिला दी थी, 18 अक्टूबर को नौकरी मिलने के 48 घंटे बाद ही इस धोखाधड़ी का खुलासा हो गया

Image credits: @Viral
Hindi

80 हजार फॉलोअर्स के बावजूद इंस्टा से गायब हो गई थीं प्रियंका

प्रियंका मिश्रा के फॉलोअर्स 80 हजार तक पहुंच गए थे, बावजूद नौकरी के लिए दुबारा आवेदन करने के बाद उन्होंने अप्रैल से कोई पोस्ट नहीं की थी

Image credits: @Viral
Hindi

प्रियंका मिश्रा के लिए बाबू ने लिया रिस्क

बाबू जितेंद्र कुमार ने नियमों को दरकिनार कर पुलिस हेडक्वार्टर से परमिशन लिए बगैर प्रियंका मिश्रा को बहाल कर दिया था, पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने बाबू को सस्पेंड कर दिया है

Image credits: @Viral

Mahoba Crime: ऐसा क्या रिलेशन था कि भाई-बहन ने एक साथ कर लिया सुसाइड?

Instagram पर प्यार करके पछता रही मुंबई की युवती, जानिए शौहर का कांड

Bharat Gaurav Train: नहीं मिलेगा दक्षिण भारत घूमने का ऐसा शानदार मौका

कानपुर मां बारा देवी मंदिर: यहां पत्थर बन गई थीं 12 बहनें