फिर से क्यों विवादों में घिरी आगरा की रिवाल्वर गर्ल प्रियंका मिश्रा?
Uttar Pradesh Oct 21 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
रिवाल्वर गर्ल प्रियंका मिश्रा ने फिर कर दिया कांड
आगरा की रिवाल्वर गर्ल प्रियंका मिश्रा फिर विवादों में हैं, नौकरी छोड़ने वालीं प्रियंका ने फर्जी तरीके से फिर पुलिस ज्वाइन कर ली, हालांकि 48 घंटे में फिर हटा दिया गया
Image credits: @Viral
Hindi
क्यों विवादों में आई थीं प्रियंका मिश्रा?
अगस्त, 2021 को वर्दी में सरकारी रिवाल्वर के साथ वीडियो बनाने के चलते प्रियंका मिश्रा पर गाज गिरी, तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी
Image credits: @Viral
Hindi
दरोगाजी की रिवाल्वर लेकर प्रियंका मिश्रा ने किया था सीन क्रियेट
प्रियंका मिश्रा ने अपने थाने के दरोगाजी की सरकारी रिवाल्वर लेकर फिल्म स्टाइल में डायलॉग बोलते हुए वीडियो बनवाया था
Image credits: @Viral
Hindi
सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं प्रियंका मिश्रा
वीडियो वायरल होने पर प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया था, हालांकि ट्रोल होने के बावजूद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स बढ़ गए थे, सितंबर, 2021 में उन्होंने रिजाइन कर दिया था
Image credits: @Viral
Hindi
48 घंटे के अंदर दुबारा नौकरी से निकाली गईं प्रियंका मिश्रा
प्रियंका मिश्रा को एक बाबू ने नियम तांक पर रख दोबारा नौकरी दिला दी थी, 18 अक्टूबर को नौकरी मिलने के 48 घंटे बाद ही इस धोखाधड़ी का खुलासा हो गया
Image credits: @Viral
Hindi
80 हजार फॉलोअर्स के बावजूद इंस्टा से गायब हो गई थीं प्रियंका
प्रियंका मिश्रा के फॉलोअर्स 80 हजार तक पहुंच गए थे, बावजूद नौकरी के लिए दुबारा आवेदन करने के बाद उन्होंने अप्रैल से कोई पोस्ट नहीं की थी
Image credits: @Viral
Hindi
प्रियंका मिश्रा के लिए बाबू ने लिया रिस्क
बाबू जितेंद्र कुमार ने नियमों को दरकिनार कर पुलिस हेडक्वार्टर से परमिशन लिए बगैर प्रियंका मिश्रा को बहाल कर दिया था, पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने बाबू को सस्पेंड कर दिया है