Mahakumbh 2025: दुनिया को अचंभित करने की तैयारियां
Uttar Pradesh Oct 26 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
'स्वच्छ भारत अभियान' का अनूठा मैसेज देगा महाकुंभ-2025
प्रयागराज महाकुंभ-2025 की युद्धस्तर पर तैयारियों चल रही हैं। यह महाकुंभ पूरी दुनिया को स्वच्छता का एक अनूठा संदेश देगा, इसके लिए यूपी सरकार ने ₹300 करोड़ का बजट पास किया है
Image credits: Getty
Hindi
महाकुंभ-2025:11000 स्वच्छताकर्मी और 18000 वॉलिटिंयर्स होंगे तैनात
महाकुंभ-2025 में 11000 स्वच्छताकर्मी, 18000 वॉलिटिंयर्स तैनात होंगे, 52000 कम्यूनिटी टॉयलेट, 53000 टॉयलेट टेंटों में, अप्रोच रोड पर 14000 टॉयलेट और 20 हजार पब्लिक यूरिनल होंगे
Image credits: Getty
Hindi
महाकुंभ-2025: ऐप के जरिये होगी टॉयलेट की मॉनिटरिंग
महाकुंभ-2025 में स्वच्छताकर्मी ऐप के जरिये हर टॉयलेट के स्टेटस को पैरामीटर्स पर चेक करते हुए सैनिटेशन पर ध्यान देंगे पब्लिक क्यूआर कोड के जरिये गंदे टॉयलेट की शिकायत कर सकेगी
Image credits: Getty
Hindi
महाकुंभ आखिर है क्या?
महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है, यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला होता है, यह 45 दिनों तक चलता है
Image credits: Getty
Hindi
इस बार प्रयागराज में महाकुंभ कब होगा?
आखिरी बार कुंभ मेला या पूर्ण कुंभ मेला 2013 में लगा था, इस बार 13 जनवरी, 2025 से महाशिवरात्रि 26 फरवरी, 2025 तक कुंभ मेला प्रयागराज में होगा
Image credits: Getty
Hindi
महाकुंभ से पहले प्रयागराज के मंदिरों का हो रहा कायाकल्प
प्रयागराज में महाकुंभ(Mahakumbh 2025) को देखते हुए यूपी सरकार प्रमुख मंदिरों का कायाकल्प करने जा रही है, पर्यटन विकास विभाग ने धार्मिक स्थलों के विकास के लिए ₹40 करोड़ जारी किए हैं