प्रयागराज महाकुंभ-2025 की युद्धस्तर पर तैयारियों चल रही हैं। यह महाकुंभ पूरी दुनिया को स्वच्छता का एक अनूठा संदेश देगा, इसके लिए यूपी सरकार ने ₹300 करोड़ का बजट पास किया है
महाकुंभ-2025 में 11000 स्वच्छताकर्मी, 18000 वॉलिटिंयर्स तैनात होंगे, 52000 कम्यूनिटी टॉयलेट, 53000 टॉयलेट टेंटों में, अप्रोच रोड पर 14000 टॉयलेट और 20 हजार पब्लिक यूरिनल होंगे
महाकुंभ-2025 में स्वच्छताकर्मी ऐप के जरिये हर टॉयलेट के स्टेटस को पैरामीटर्स पर चेक करते हुए सैनिटेशन पर ध्यान देंगे पब्लिक क्यूआर कोड के जरिये गंदे टॉयलेट की शिकायत कर सकेगी
महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है, यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला होता है, यह 45 दिनों तक चलता है
आखिरी बार कुंभ मेला या पूर्ण कुंभ मेला 2013 में लगा था, इस बार 13 जनवरी, 2025 से महाशिवरात्रि 26 फरवरी, 2025 तक कुंभ मेला प्रयागराज में होगा
प्रयागराज में महाकुंभ(Mahakumbh 2025) को देखते हुए यूपी सरकार प्रमुख मंदिरों का कायाकल्प करने जा रही है, पर्यटन विकास विभाग ने धार्मिक स्थलों के विकास के लिए ₹40 करोड़ जारी किए हैं