Uttar Pradesh

काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर ये बड़ी News पढ़ी है?

Image credits: @Viral

काशी विश्वनाथ मंदिर में किनकी एंट्री बैन हो सकती है?

विश्वनाथ काशी मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय ने 27 अक्टूबर को मीडिया के सामने कहा था कि अन्य ज्योतिर्लिंग मंदिरों की तरह यहां भी ड्रेस कोड व्यवस्था लागू होनी चाहिए

Image credits: @SocialMediaViral

क्या धोती-कुर्ता और साड़ी वाले ही काशी विश्वनाथ में जा सकेंगे?

काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड को लेकर उठ रहीं बातों को लेकर मंदिर प्रबंधन ने सफाई दी कि अभी ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है, ये अध्यक्ष के निजी विचार हैं

Image credits: @Viral

क्यों उठ रही काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड की बात?

विश्वनाथ काशी मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय ने कहा कि धर्म-संस्कृति के हिसाब से पहने जाने वाले कपड़ों के साथ ही मंदिर में एंट्री दी जानी चाहिए

Image credits: @Viral

क्यों प्रसिद्ध है काशी विश्वनाथ मंदिर?

काशी विश्वनाथ मंदिर शिवजी को समर्पित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, यह यूपी के प्राचीन शहर बनारस के विश्वनाथ गली में स्थित है, यह 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है

Image credits: @Viral

काशी विश्वनाथ मंदिर में होती है मोक्ष की प्राप्ति

काशी विश्वनाथ मंदिर हजारों सालों से गंगा नदी के तट पर स्थित है, मंदिर के मुख्य देवता को विश्वनाथ व विश्वेश्वर कहते हैं, इसका अर्थ है ब्रह्मांड के भगवान, यहां मोक्ष मिलता है

Image credits: Viral

औरंगज़ेब ने मंदिर तोड़ने का किया था प्रयास

विश्वनाथ मंदिर को कई मुस्लिम शासकों ने तोड़ने की कोशिश की, औरंगज़ेब ने इस पर ज्ञानवापी मस्जिद बनवाई, 1780 में इंदौर की मराठा शासक अहिल्या होल्कर ने उसे फिर से बनवाया

Image credits: @Viral