पत्नी की शर्त-महीनेभर फोन पर बातें करेंगे, प्यार हुआ तो ही लौटूंगी
Uttar Pradesh Oct 30 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@DEMO
Hindi
पति-पत्नी और गर्लफ्रेंड: पति के सामने पत्नी ने रखी दी गजब शर्त
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी और गर्लफ्रेंड का विचित्र मामला पहुंचा, पत्नी की शर्त है कि दोनों फोन पर महीनेभर तक बात करेंगे, दुबारा प्यार हुआ, तो ही वो ससुराल लौटेगी
Image credits: @DEMO
Hindi
अजब गृहयुद्ध: शादी से पहले फोन पर प्यार भरी बातें, अब टाइम नहीं
पत्नी का आरोप है कि शादी के पहले पति फोन पर प्यारभरी बातें करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है, कपल की शादी को महज 8 महीने हुए हैं, पत्नी 4 महीने से मायके में रह रही है
Image credits: @DEMO
Hindi
पति-पत्नी और वो ने कराया नव कपल में झगड़ा
काउंसिलिंग के दौरान पत्नी ने आरोप लगाया कि पति की कोई गर्लफ्रेंड है, जिसकी वजह वो बदल गया है, हालांकि पति ने इससे साफ इनकार किया है
Image credits: @DEMO
Hindi
पत्नी का ऐलान-दुबारा प्यार हुआ, तो ही मानेगी, वर्ना...
रूठी पत्नी ने काउंसिलिंग के दौरान साफ कह दिया कि महीनेभर तक फोन पर पहले जैसी बातें करेगे, अगर दुबारा प्यार हुआ, तो ही वो ससुराल लौटेगी
Image credits: @DEMO
Hindi
गर्लफ्रेंड के शक ने डाली पति-पत्नी में दरार
पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पत्नी ने कहा कि दुबारा प्यार होने पर ही वो अपने रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाएगी