IMS-BHU के ट्रॉमा सेंटर स्थित फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश सिंह और उनकी टीम ने माउथ कैंसर के इलाज की नई फीजियोथेरैपी ईजाद की है
IMS-BHU में माउथ कैंसर के बाद मरीजों के चेस्ट मसल्स से मुंह की सर्जरी की गई थी, डेंटल सर्जन का दावा है कि हर-हर महादेव का उद्घोष करके 300 से अधिक मरीज ठीक हुए
चेस्ट मसल्स से मुंह की सर्जरी के बाद मरीजों के हाथ और शोल्डर जाम हो गए थे, मरीजों को 2-3 महीने तक दोनों हाथ ऊपर उठवाकर हर-हर महादेव का उद्घोष कराया, इससे 80% मरीज ठीक हो गए
रिचर्स करने वाले डॉ. अखिलेश सिंह के मुताबिक, हर-हर महादेव के उद्घोष से स्पिरिचुअल एनर्जी निकलती है,यह एक फीजियोथेरैपी की ऐसी विधा है, जिसमें एक्स्ट्रा एफर्ट नहीं लगता
माउथ कैंसर की नई फिजियोथेरैपी की रिसर्च इंटरनेशनल जर्नल 'मैक्सिलोफेशियल एंड ओरल सर्जरी' में छपी है, पहली बार मेडिकल साइंस में इस स्पिरिचुअल फिजियोथेरैपी को स्वीकार किया गया है
माउथ कैंसर के इलाज में मसल्स काटकर चेहरे को रि-क्रिएट किया जाता है, इससे शोल्डर और दोनों हाथ नीचे को झुक जाते हैं, छाती और हाथ के बीच सिकुड़न होने से हाथ ऊपर नहीं उठ पाते हैं