Hindi

राममंदिर को दान में मिले अकूत सोना-चांदी का अब क्या होगा?

Hindi

राम मंदिर को मिलीं सोने-चांदी की ईंटों को क्यों गलाया जा रहा?

राममंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल के मुताबिक बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के वस्तुएं, सिक्के और ईंटें दान में मिली हैं, इन्हें सहेजकर रखने में दिक्कत है, लिहाजा इन्हें गलाकर रखा जाएगा

Image credits: @Viral
Hindi

8 फीट ऊंचे सोने के सिंहासन पर विराजेंगे रामलला

राममंदिर के गर्भगृह में 3 फीट ऊंचा, आठ फीट लंबा और चार फीट चौड़ा सिंहासन रखा जाएगा, इस पर रामलला विराजेंगे, यह 15 दिसंबर तक अयोध्या पहुंच जाएगा

Image credits: Viral
Hindi

15 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा ग्राउंड फ्लोर

राममंदिर का ग्राउंड फ्लोर 15 दिसंबर तक पूरा किया जाना है, फर्स्ट फ्लोर का काम 80% पूरा हो चुका है, काम समय पर पूरा करने के लिए मजदूरों की तादाद बढ़ा दी गई है

Image credits: @Viral
Hindi

राम मंदिर के परकोटा का प्रवेश द्वार नवंबर तक पूरा होगा

राम मंदिर के परकोटा के एंट्री गेट पर नवंबर तक छत डल जाएगी, फर्स्ट फ्लोर पर 17 पिलर लग चुके हैं, सिर्फ 2 बाकी हैं, प्राण-प्रतिष्ठा से पहले निर्माण का काम 70% पूरा करना है

Image credits: @Viral
Hindi

22 जनवरी, 2024 को होगा राम मंदिर का उद्घाटन

22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाया गया है

Image Credits: @Viral