UP के पीलीभीत में खुदाई में मिली भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति
Uttar Pradesh Oct 31 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
पीलीभीत में दुर्लभ मूर्ति देखने लगा मेला, जानिए मामला
पीलीभीत जिले के गांव चांट फिरोजपुर में पानी की टंकी के लिए चल रहे काम के दौरान जमीन से भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति निकलने से मेला लग गया है
Image credits: @Viral
Hindi
पीलीभीत में मिली विष्णुजी की मूर्ति, लोग करने लगे पूजा
लोगों ने मूर्ति निकलने वाली जगह पर मंदिर बनाने की मांग की है
Image credits: @Viral
Hindi
पीलीभीत में मिल चुकी है खजुराहाे जैसी मूर्ति
पीलीभीत में इलाहाबाद देबल गांव के जंगल में जनवरी, 2020 में पुरातत्व विभाग के सर्वे के दौरान खजुराहो जैसी मूर्ति मिली थी
Image credits: @Viral
Hindi
ये है 1200 साल पुरानी विष्णुजी की मूर्ति
विष्णुजी की ये दुर्लभ मूर्ति बिहार के सिवान से जून, 2022 में मिली थी, इसे 1200 साल पुराना बताया गया था, जिस जगह से ये मूर्ति निकली थी, वहां भी लोग मंदिर बनाने की मांग पर अड़ गए थे