Hindi

कानपुर कुशाग्र मर्डर:ट्यूशन टीचर की Love Story ने कराया बड़ा कांड

Hindi

क्या है कानपुर का दिल दहलाने वाला कुशाग्र किडनैपिंग-मर्डर केस?

कानपुर के कपड़ा व्यापारी मनीष कनोडिया के10th में पढ़ने वाले बेटे कुशाग्र का 30 अक्टूबर को किडनैप- मर्डर कर दिया गया था, इस कांड की मास्टरमाइंड उसकी ट्यूशन टीचर रही रचिता निकली

Image credits: @Viral
Hindi

लव मैरिज के लिए पैसा जुटाने ट्यूशन टीचर कर बैठी बड़ा क्राइम

कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता वत्स प्रेमी प्रभात शुक्ला से लवमैरिज करना चाहती थी, इसके लिए पैसा जुटाने कपल ने ये क्राइम किया, मगर बाद में पकड़े जाने के डर से बच्चे का गला घोंट दिया

Image credits: @Viral
Hindi

CCTV से नहीं बच सके कुशाग्र के किडनैपर्स

आरोपियों ने कुशाग्र के घर में एक लेटर फेंका था, इसमें अल्लाह-हू-अकबर लिखते हुए 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी, हालांकि यह वारदात CCTV में कैप्चर हो गई थी

Image credits: @Viral
Hindi

कुशाग्र के बर्थ-डे पर आया था किडनैपिंग का आइडिया

कुशाग्र की लाश प्रभात शुक्ला के घर मिली थी, रचिता और प्रभात 4 साल से लव रिलेशन में है, 13 अक्टूबर को कपल कुशाग्र के बर्थडे पर आया था, तभी किडनैपिंग का विचार आया

Image credits: @Viral
Hindi

रचित के पड़ोसी ने फेंका था फिरौता का लेटर

कुशाग्र किडनैपिंग-मर्डर में प्रभात के पड़ोस में रहने वाला दोस्त शिवा गुप्ता उर्फ आर्यन भी शामिल हो गया था, इसने ही फिरौती का लेटर कुशाग्र के घर पर फेंका था

Image credits: @Viral
Hindi

किडनैपिंग से पहले ही नई कार की करा ली थी बुकिंग

कुशाग्र की किडनैपिंग को लेकर रचिता-प्रभात इतने कॉन्फिडेंट थे कि उन्होंने एक नई कार भी बुक करा ली थी, आर्यन को पैसों का लालच आ गया था

Image credits: @Viral
Hindi

ट्यूशन टीचर ऐसा कांड करेगी, सब हैरान

कुशाग्र की फैमिली को यकीन नहीं हो रहा है कि रचिता इतने बड़े कांड को अंजाम देगी, जबकि उन्होंने प्रॉमिस किया था कि वे रचिता की शादी में 20-25 लाख रुपए तक खर्च कर देंगे

Image credits: @Viral
Hindi

किसी को भनक तक नहीं लगी कि पड़ोस के घर में लाश पड़ी है

आरोपियों ने कुशाग्र का नारियल की रस्सी से गला घोंट दिया था, उसकी लाश चादर में लिपटी मिली थी, जिस कोठरी में लाश मिली, उसके आसपास 8 फैमिली रहती हैं, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी

Image Credits: @Viral