Uttar Pradesh

बीवी ने दरवाजा देर से खोला तो पति ने कर दी हत्या, शॉकिंग है की कहानी

Image credits: social media

बीवी को दी खौफनाक मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक पति ने दरवाजा देर से खोलने पर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी।

Image credits: social media

हत्या के बाद खिड़की से कूदा आरोपी

बीवी का मर्डर करने के बाद आरोपी पति अपनी बिल्डिंग की खिड़की से कूद गया। हालांकि वह जीवित है और एक निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

Image credits: social media

दो बच्चों के सामने किया बीवी का कत्ल

हैरान की बात यह है कि कातिल पति ने यह वरादात अपने दो बच्चों के सामने अंजाम दिया। मासूम बच्चे देखते रहे और वो पत्नी को चाकू मारता रहा।

Image credits: social media

कपड़े शोरूम का मालिक है आरोपी

आरोपी आदित्य कपूर बड़ा कारोबारी है और उसका लखनऊ के पॉश इलाके अमीनाबाद में जापान स्टोर नामक कपड़े का शोरूम है वो पेपर मिल कॉलोनी के अलाया अपार्टमेंट रहता था।

Image credits: social media

14 साल पहले हुई थी शादी

आदित्य कपूर और शिवानी की शादी 14 साल पहले यानी 2009 में हुई थी। दोनों को एक बेटा शुभम (13) और बेटी पहल (12) हैं। 6 महीने पहले ही परिवार अलाया अपार्टमेंट में शिफ्ट हुआ था।

Image credits: social media

पापा मम्मी को मार कर खिड़की से भाग गए

आरोपी शनिवार देर रात घर पहुंचा और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन बाद में पत्नी ने उसे खोला। बेटे ने पुलिस को बताया कि पापा मम्मी को मार कर खिड़की से भाग गए।

Image credits: social media

आदित्य रोज शराब पीकर आता था

आरोपी आदित्य रोज शराब पीकर देर से घर आता था। पति-पत्नी में नशे को लेकर विवाद भी होता था। घटना वाली रात पत्नी ने नाराज दरवाजा नहीं खोला तो उसकी हत्या ही हो गई।

Image credits: google