Hindi

BHU के दामन पर आधी रात को लगा दाग, हीनियस क्राइम से हिला कैंपस

Hindi

काशी ही नहीं पूरा देश हिल गया

बीएचयू यानि वाराणसी के विश्वविद्यालय में बुधवार रात ढेड़ बजे जो हीनियस क्राइम हुआ उससे काशी ही नहीं पूरा देश हिल गया है। कैसे एक छात्रा को गन पॉइंट पर लेकर छेड़छाड़ की गई।

Image credits: social media
Hindi

दूक अड़ा कर लड़की के कपड़े उतरवाए

कैंपस में छात्रा रात को अपने दोस्त के साथ निकली थी, तभी तीन बाहरी छात्रों ने उनको रोका और छात्रा के माथे पर बंदूक अड़ा कर उसके कपड़े उतरवाए। गंदा वीडियो बनाया और छेड़छाड़ की गई।

Image credits: social media
Hindi

मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया

छात्रा ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई, उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं दोनों के मोबाइल भी छीन लिए गए।

Image credits: social media
Hindi

तीनों आरोपी बुलेट लेकर कैंपस में आए थे

तीनों आरोपी बुलेट लेकर कैंपस में दाखिल हुए थे। एक आरोपी ने छात्रा का मुंह दबाया और उसे कोने में ले गया। किस किया-कपड़े फाड़े और बदतमीजी करने लगे।

Image credits: social media
Hindi

मिनटों में कैंपस में जमा हुए हजारों छात्र

गुरूवार सुबह घटना की खबर लगते ही बीएचयू के हजारों छात्र जमा हुए और आईआईटी बीएचयू कैंपस में प्रोटेस्ट किया। उन्होंने तख्तियां लेकर मार्च निकाला।

Image credits: social media
Hindi

बीएचयू कैंपस में छात्रा का धरना जारी

बीएचयू कैंपस में छात्रा का धरना अभी भी जारी है। उनकी मांग है कि कैंपस में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगे। जिन युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

Image credits: social media
Hindi

पूरा देश हुआ शर्मसार

वनारस हिंदू विश्वविद्यालय का इतिहास पूरी दुनिया जानती है। जो पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है। लेकिन इस शर्मनाक घटना से पूरे देश को लज्जित कर दिया है।

Image credits: google

सनकी शौहर: बगैर पूछे आईब्रो क्या बनवा लीं, दुबई से दे दिया 'तीन तलाक'

कानपुर कुशाग्र मर्डर:ट्यूशन टीचर की Love Story ने कराया बड़ा कांड

UP के पीलीभीत में खुदाई में मिली भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति

राममंदिर को दान में मिले अकूत सोना-चांदी का अब क्या होगा?