सुब्रत रॉय ने गिरवी रख दिए थे Wife के गहने, पत्नी ने खोले थे कई राज
Uttar Pradesh Nov 15 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सुब्रत रॉय की पूरी लाइफ चर्चा में रही
देश के जाने माने बिजनेमैन सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में मंगलवार रात को मुंबई में निधन हो गया। सुब्रत रॉय की पूरी लाइफ चर्चा में रही है, जानिए कारोबार से लेकर लव स्टोरी तक..
Image credits: social media
Hindi
स्कूटर से लेकर फ्लाइट तक
बिहार के अररिया जिले में जन्मे सुब्रत रॉय ने महज दो हजार से बिजनेस की शुरूआत की और एक विशाल साम्राज्य खड़ा किया।फाइनेंस, रियल स्टेट, मीडिया और हॉस्पिटेलिटी समेत फैला हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी पत्नी से मुलाकात
सुब्रत राय ने लव मैरिज की थी, उनकी पत्नी स्वपना से पहली मुलाकात कोलकाता में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। यह बात उन्होंने एक चौट शो में बताया था।
Image credits: social media
Hindi
सुब्रत बहुत चार्मिंग थे...
सुब्रत की पत्नी ने चैट शो में कहा था कि सुब्रत बहुत चार्मिंग थे, उनकी लाइफ स्टाइल और हैंडसमनेस देख वो उनके प्यार में पड़ गई थीं।
Image credits: social media
Hindi
दोनों की लव स्टोरी 7 साल तक चली
सुब्रत रॉय लव स्टोरी के दौरान पत्नी स्वपना को रोमांटकि लेटर लिखते थे। दोनों की लव स्टोरी 7 साल तक चली, सात साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
Image credits: social media
Hindi
दोनों अलग-अलग शहरों में रहते थे
वैसे सुब्रत और स्वपना दोनों ही अलग-अलग शहरों में रहते थे। लेकिन उनकी मुलाकातें ज्यादा होती थीं। वह डेट पर भी जाते थे, हर महीने उनकी मुलाकात होती थी।
Image credits: social media
Hindi
जब सुब्रत ने रखे पत्नी के गहने गिरवी
सुब्रत रॉय की जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब उन्हें अपनी पत्नी के गहने तक गिरवी रखने पड़ गए थे। यह बात उन्होंने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में बताई थी।