यूपी की राजधानी में लखनऊ की एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 साल के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अफसर का इकलौता बेटा नमिश मंगलवार तड़के घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था। इसी दौरान दो युवक सामने से तेज रफ्तार में कार लाए और बच्चे को रौंद डाला।
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा है। उन्होंने बताया कि वह SUVकी स्पीड चेक कर रहे थे। जिसके चलते यह एक्सीडेंट हुआ।
आरोपी सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सपा नेता हैं। वह बाराबंकी रामनगर से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।
पुलिस अफसर मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वह अपने बेटे नमिश को अपनी ही तरह आईपीएस बनाना चाहती थीं। उसके लिए आईपीएस की वर्दी वाले कपड़े भी दिलवाए थे।
बता दें कि एसपी रोज बेटे को जनेश्वर मिश्र पार्क टहलाने व स्केटिंग सिखाने ले जाती थीं। लेकिन मंगलवार को हादसा हो गया। कोच बच्चे को अस्पताल ले गया...जहां उसकी मौत हो गई।