Hindi

85 घाटों के साथ पूरी काशी रोशनी से नहायी

उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर 85 घाटों पर इस साल 12 लाख से अधिक दीपों को प्रज्जवलित किया गया। पूरी काशी में 21 लाख से अधिक दीप घाटों, कुंडों, तालाबों और सरोवरों पर प्रज्जवलित किया।

Hindi

काशी विश्वनाथ मंदिर को 11 टन फूलों से सजाया

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को विशाखापट्टनम के एक भक्त द्वारा 11 टन फूलों से सजाया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

काशी विश्वनाथ धाम का लेजर शो

गंगा द्वार पर लेज़र शो के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ धाम पर आधारित काशी का महत्व और कॉरिडोर के निर्माण संबंधित जानकारी लेज़र शो के माध्यम से दिखाई गई।

Image credits: Our own
Hindi

70 देशों के राजदूत बनें साक्षी

विश्वविख्यात देवदीपावली पर साक्षी बनने के लिए 70 देशों के राजदूत काशी आए। इनके साथ ही 150 विदेशी डेलीगेट्स और परिजन भी देव दीपावली का दिव्य नजारा देखा।

Image credits: Our own
Hindi

रामलला को समर्पित आरती

दशाश्वमेध घाट की आरती रामलला को समर्पित थी। यहां रामलला व राम मंदिर की झलक मिली।

Image credits: Our own
Hindi

कार्तिक पूर्णिमा की मान्यता?

शिव पुराण के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर देवताओं की दीपावली होती है। त्रिपुरासुर राक्षस ने देवताओं पर अत्याचार शुरू किया तो भगवान विष्णु ने वध किया। देवताओं ने दीपावली मनाई थी।

Image credits: Our own
Hindi

काशी नरेश को लेकर भी एक और मान्यता

काशी नरेश ने अपने शहीद सैनिकों के लिए घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन की प्रथा शुरू की थी। कार्तिक मास के इस दिन दीप दान करने से पूर्वजों को तो मुक्ति मिलती है।

Image credits: Our own
Hindi

काशी में देव दीपावली इसलिए विशेष

कार्तिक में भगवान विष्णु की आराधना होती है। भगवान शिव को विष्णु और मां गंगा अति प्रिय हैं। काशी शिव की नगरी कहलाती है इसलिए लाखों श्रद्धालु इस अलौकिक पल का हिस्सा बनना चाहते हैं।

Image Credits: Our own