भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी ने शादी कर ली है। उन्होंने मंगलवार रात बिहार की दिव्या सिंह के साथ सात फेरे लिए।
स्टार क्रिकेटर मुकेश कुमार की यह शादी गोरखपुर के रेडियंट रिसॉर्ट में ये शादी हुई। जिसमें दोनों के परिवार और दोस्त शामिल हुए।
बता दें कि मुकेश कुमार अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा आईपीएल मैच में भी नजर आते हैं।
दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। हिंदू रिति-रिवाज के मुताबिक, दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरे लिए।
बता दें कि इस शादी में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के लोगों के अलावा कई रिश्तेदार भी शामिल हुए। इस दौरान उनके क्रिकेटर दोस्त भी मौजूद रहे।
गोरखपुर में शादी संपन्न हो गई है। अब चार दिसंबर को मुकेश के पैतृक गांव काकड़ा कुंड में रिसेप्शन रखा गया है। जिसमें उनके तमाम रिश्तेदार मौजूद रहेंगे।
मुकेश-दिव्या की सगाई इसी साल फरवरी में हुई थी। मुकेश बिहार के गोपालगंज और दिव्या छपरा की रहने वाली हैं। दोनों काफी समय से एक दूसरे से परिचित हैं।
काशी की देव दीपावली क्यों है खास? भगवान विष्णु से है खास रिश्ता
जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में कैप्टन शुभम की मौत, आगरा में शोक की लहर
SP मां इकलौते बेटे को IPS बनाना चाहती थीं, लेकिन मासूम की दर्दनाक मौत
वर्ल्ड कप की दीवानगी: भारत की जीत के लिए 10 लड़कों ने रखा निर्जला व्रत