ऐसी होती है मोहब्बत: 7 समंदर पार कर आई लड़की, नीदरलैंड से आ गई UP
Uttar Pradesh Dec 02 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
चर्चा में यूपी के छोरे और विदेशी छोरी की शादी
यूपी फतेहपुर के रहने वाले हार्दिक वर्मा ने नीदरलैंड की गैबरीला से 29 नवंबर की रात शादी की। दोनों की लव स्टोरी मीडिया में चर्चा का विषय बनी है।
Image credits: social media
Hindi
एक कंपनी में काम करते थे दोनों
हार्दिक मूलरूप से फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव के रहने वाले हैं। 7 साल पहले वो नौकरी के सिलसिले में नीदरलैंड गया था। यहां वो एक दवा कंपनी में जॉब करने लगा।
Image credits: social media
Hindi
शादी से पहले लिव-इन में भी रहे
कंपनी में काम करते वक्त हार्दिक की मुलाकात गैबरीला डूडा से हुई। दोनों में दोस्ती हुई और प्यार करने लगे। इतना ही नहीं दोनों कई दिनों तक लिव-इन में भी रहे।
Image credits: google
Hindi
सात संमदर पार करके आई लड़की
7 साल तक इश्क फरमाने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों ने यह बात अपने परिवार को बताई और वो विवाह करने के लिए राजी हो गए। लड़की सात संमदर पार करके शादी के लिए आई है।
Image credits: social media
Hindi
गुजरात में होगा भव्य रिसेप्शन
हार्दिक ने बताया कि उनका परिवार अभी गुजरात में रहता है। लेकिन पुस्तैनी घर फतेहपुर में है। इसलिए यहां शादी की है। अब 11 दिसंबर को वहां रिसेप्शन किया जाएगा।