एक अरबपति कारोबारी को वक्त आने पर महज एक कंबल में रात गुजारनी पड़ी, ऐसे में उसे वह दिन भी याद आ गए, जो उसने अब तक ऐशो आराम से गुजारे थे।
करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी के मामले में एसटीएफ ने उत्तरप्रदेश के मेरठ से एक बड़े कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी करीब 100 करोड़ से अधिक की है।
जिस कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम कमर अहमद है। जो खुद कई कंपनियों का मालिक होने के साथ ही कई कंपनियों का पार्टनर भी है। लेकिन उसने करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी की है।
कमर अहमद नामक इस कारोबारी के खिलाफ यूपी के मेरठ में स्थित सिविल लाइन थाने में केस दर्ज हुआ था। एसटीएफ ने मेरठ स्थित ब्रॉडवे इन होटल से कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कमर अहमद ने कहा कि उसने कोई भी फर्जी कंपनी नहीं बनाई है। होटल ब्रॉडवे में भी तीन पार्टनर है। सभी के पास इसके सबूत हैं।
बताया जा रहा है कि कमर अहमद मेरठ के कैंट क्षेत्र का निवासी है। जिसने फर्जी ई वे बिल के माध्यम से करोड़ों रुपए की जीएसटी की चोरी की है।
कमर अहमद और उसके साथियों द्वारा फर्जी कंपनियां बनाकर उनका जीएसटी नंबर लेकर करोड़ों रुपए की जीएसटी की चोरी की है।
जीएसटी चोरी के मामले में एसटीएफ और जीएसटी की टीम मिलकर जांच में जुटी है। वहीं कमर अहमद से भी लगातार पूछताछ जारी है।