जयाप्रदा पर आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज हैं। दोनों ही मामले में अब अभिनेत्री की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
पहले मामले में वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा रामपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं। आचार संहिता लागू होने पर भी उन्होंने नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन किया था।
2019 में ही दूसरा मामला केमरी थाने का है जिसमें जयाप्रदा पर पिपलिया मिश्र गांव में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है।
जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने उनके शहजादनगर स्थित नीलावेनी कृष्णा विद्यालय आफ नर्सिंग में भी छापेमारी की लेकिन वह वहां नहीं मिलीं।
पुलिस की टीम अब दिल्ली और मुंबई में जयाप्रदा की तलाश में तमाम ठिकानों पर दबिश दे रही है। उन्हें 10 जनवरी तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना है।
जयाप्रदा कई बार से पेशी पर कोर्ट नहीं पहुंच रहीं। पुलिस ने जांच पूरी कर आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किए थे। कोर्ट की ओर से चार बार जयाप्रदा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो चुका है।
कोर्ट ने जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए एसपी से विशेष टीम गठित कर जल्द गिरफ्तारी करने और कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं।