अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक दिया गया है। यहां आने वाले यात्रियों को वर्ल्ड क्लास फैसलिटीज मिलेंगी। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन से पहले यह तैयार हो गया है।
रेलवे स्टेशन का काम 3 फेज में चल रहा है। पहला फेज तैयार हो चुका है। शिशु देखभाल केंद्र, मरीजों के लिए अलग केबिन, पर्यटन सूचना केंद्र, देश के सबसे बड़े कॉनकोर्स सेटअप बनाया जा रहा है
स्टेशन पर इंफेंट केयर रूम होगा, जहां पैसेंजर अपने दूध पीते बच्चों का मेडिकल चेकअप करा पाएंगे। यात्रा के दौरान चोट लगने या किसी तरह की परेशानी पर सिक रूम में मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी
पैसेंजर फैसिलिटीज डेस्क और टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर की मदद से इस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को श्रीराम मंदिर के साथ आसपास के हर आध्यात्मिक और पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी मिलेगी।
टूरिस्ट गाइड समेत कई सुविधाएं ग्राउंड फ्लोर पर होंगी। इसे जी प्लस टू मॉडल यानी ग्राउंड प्लस मिडिल और फर्स्ट फ्लोर पर बनाया गया है।
इस रेलवे स्टेशन पर क्लाक रूम , फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल्स, स्टेयरकेस, एस्केलेटर्स, लिफ्ट और टॉयलेट्स के साथ कई वर्ल्ड क्लास सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी।
मिडिल फ्लोर पर रियाटरिंग रूम, लेडीज डॉर्मेटरी, एसी रिटायरिंग रूम्स, जेंट्स डॉर्मेटरी, स्टेयरकेस, लॉजिंग रूम, स्टेशन मास्टर और महिला स्टाफ का रूम बनाया गया है।
फर्स्ट फ्लोर पर देश के सबसे बड़े कॉनकोर्स सेटअप बनाया जा रहा है। यहां टॉयलेट, पेयजल, एस्केलेटर्स, लिफ्ट, स्टाफ रूम, शॉप, वेटिंग रूम समेत एंट्री पुल, दिव्यांगों के लिए सुविधाएं हैं।
अयोध्या रेलवे जंक्शन का निर्माण 2018 से शुरू हुआ था। पहले चरण में बनाए गए भवन को श्रीराम मंदिर की तरह भव्य बनाया या। टाइल्ट, पत्थर, लाइटिंग दिव्य तरीके से की गई है।