CM योगी के लिए आसान नहीं नया साल 2025, सामने होंगे ये 5 बड़े चैलेंज
Uttar Pradesh Dec 31 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
CM योगी के 5 बड़े चैलेंज
नए साल में नए चैलेंज भी सामने होंगे। वहीं अगर बात राजनीति की करें तो यहां भी नए-नए बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने भी कई 2025 में बड़ी चुनौतियां होंगी।
Image credits: Our own
Hindi
1. योगी का बड़ा चैलेंज प्रयागराज महाकुंभ
प्रयागराज कुंभ संपन्न होना CM योगी के लिए बड़ा चैलेंज है। विपक्ष निमंत्रण से लेकर कई स्कीम तक आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा है। लाखों लोग इसमें पहुंचेंगे, सभी को संभालना बड़ी चिनौती है।
Image credits: Our own
Hindi
2. अयोध्या का हिसाब बराबर करना
लोकसभा चुनाव में BJP अयोध्या हार गई। अब वहां मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है, योगी के सामने इसे जीतना बहुत बड़ी चिनौती है। हालांकि 9 सीटों के उपचुनाव में योगी ने 7 सीट जीती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
3. संभल में मंदिर या मस्जिद...बड़ी चिनौती
संभल में हुई हिंसा-बवाल के बाद माहौल अलग है। क्योंकि योगी भी कह चुके हैं कि वहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। अब ऐसे में क्या वहां फिर मंदिर बनेगा। यह भी सरकार के लिए चिनौती है।
Image credits: Our own
Hindi
4. बीजेपी में दूसरे नंबर नेता का प्रभाव
सीएम योगी को पीएम मोदी के बाद बाद देश का दूसरा लोकप्रिय नेता कहा जाता है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि UP में योगी का प्रभाव कम होने लगा है। वजह बीजेपी की लोकसभा की कम सीटें आना।
Image credits: Our own
Hindi
5. गुजरत से आगे होगा यूपी
चर्चा है कि अगर योगी को मोदी का उत्तरधिखारी बनना है तो उन्हें यूपी को लॉ एंड ऑर्डर के अलावा गुजरात की तरह मॉडल बनाना पड़ेगा। रोजगार और इंडस्ट्री लाना होगीं।