Hindi

अपने पार्टनर के साथ जरूर जाएं, लखनऊ के ये रोमांटिक पार्क्‍स

Hindi

द रेसिडेंसी (लवर्स पॉइंट)

लखनऊ का द रेसिडेंसी, ब्रिटिश काल का किला अब एक खूबसूरत बगीचे में बदल चुका है। यहां शांति और हरियाली का एक गजब कॉम्बिनेशन है, जो कपल्स के लिए एक बेहतरीन घूमने की जगह बनाता है।

Image credits: X@notesfromshilpi
Hindi

जनेश्वर मिश्र पार्क

गोमती नगर में स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क, एशिया का सबसे सुंदर उद्यान माना जाता है। यहां नौका विहार,ओपन जिम और मनोरंजन के अन्य विकल्प कपल्स के लिए इसे एक आकर्षक स्थान बनाते हैं। 

Image credits: X@luffyspeaking
Hindi

कुकरैल पिकनिक स्पॉट

लखनऊ के रिंग रोड पर स्थित कुकरैल पिकनिक स्पॉट, कपल्स के लिए एक बेहतरीन जगह है जो शांति और हरियाली के बीच समय बिताना चाहते हैं। यहां प्राकृतिक सुंदरता के बीच एक सुखद अनुभव मिलेगा। 

Image credits: X@VivekYa80294891
Hindi

गोमती रिवर फ्रंट पार्क

गोमती नदी के किनारे स्थित गोमती रिवर फ्रंट पार्क, कपल्स के लिए एक शानदार जगह है। आप यहां नदी की सुंदरता के साथ-साथ शांति का अनुभव कर सकते हैं।

Image credits: X@IndianTechGuide
Hindi

इको गार्डन

इको गार्डन में आप प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरंजन का पूरा आनंद ले सकते हैं। यह हरियाली से भरा पार्क है, जिसमें जानवरों की मूर्तियां और खूबसूरत फाउंटेन कपल्स को आकर्षित करते हैं।

Image credits: Instagram@things2doinlucknow_

बाबा साहेब अंबेडकर, नेहरू और मुसलमानों पर क्या बोले सीएम योगी?

संभल DSP अनुज चौधरी: पुलिसवाला पहलवान, जानिए इनके दमदार किस्से!

राम मंदिर की दुनिया भर में धूम, ब्रिटेन ने दे दिया यह ख़ास अवार्ड

12 साल में ही क्यों होता है महाकुंभ? जानिए इसकी पौराणिक मान्यता