Hindi

संभल DSP अनुज चौधरी: पुलिसवाला पहलवान, जानिए इनके दमदार किस्से!

Hindi

अपने बयान को लेकर वायरल हुए थे अनुज चौधरी

संभल हिंसा के बाद डिप्टी एसपी अनुज चौधरी का बयान वायरल हुआ था, उन्होंने कहा था  "पुलिस को आत्मरक्षा का अधिकार है, हम मरने के लिए पुलिस में नहीं आए।"

Image credits: Instagram@wrestleranuj
Hindi

आज़म खान से बहस में भी हो चुके हैं वायरल

अनुज चौधरी पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। कुश्ती चैंपियन, अर्जुन अवार्डी, और आजम खान से तीखी बहस ने उन्हें चर्चा में रखा।

Image credits: Instagram@wrestleranuj
Hindi

एशियाई चैंपियनशिप में Bronze medal जीत चुके

अनुज चौधरी ने 2002 और 2010 में सिल्वर मेडल जीते। एशियाई चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक प्राप्त किया।

Image credits: Instagram@wrestleranuj
Hindi

अर्जुन अवार्ड किसी के एहसान से नहीं मिलता

रामपुर में अनुज और आजम खान के बीच तीखी बहस हुई। अनुज ने कहा, "अर्जुन अवार्ड किसी के एहसान से नहीं मिलता।"

Image credits: Instagram@wrestleranuj
Hindi

पैर में गोली लगी थी गोली

संभल हिंसा के दौरान अनुज चौधरी को पैर में गोली लगी। वे उपद्रवियों को काबू करने की कोशिश कर रहे थे,  तबसे माहौल शांत है।

Image credits: Instagram@wrestleranuj
Hindi

पुलिस अधिकारी ही नहीं बल्कि कुश्ती चैंपियन भी हैं

अनुज चौधरी न केवल एक पुलिस अधिकारी, बल्कि एक कुश्ती चैंपियन हैं। उनकी बेबाकी और संघर्ष ने उन्हें चर्चित किया है।

Image credits: Instagram@wrestleranuj

राम मंदिर की दुनिया भर में धूम, ब्रिटेन ने दे दिया यह ख़ास अवार्ड

12 साल में ही क्यों होता है महाकुंभ? जानिए इसकी पौराणिक मान्यता

LDA की सस्ती अपार्टमेंट्स स्कीम: 31 दिसंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

संभल : ASI ने किया कल्कि मंदिर का सर्वे, क्या-क्या मिला?