संभल हिंसा के बाद डिप्टी एसपी अनुज चौधरी का बयान वायरल हुआ था, उन्होंने कहा था "पुलिस को आत्मरक्षा का अधिकार है, हम मरने के लिए पुलिस में नहीं आए।"
अनुज चौधरी पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। कुश्ती चैंपियन, अर्जुन अवार्डी, और आजम खान से तीखी बहस ने उन्हें चर्चा में रखा।
अनुज चौधरी ने 2002 और 2010 में सिल्वर मेडल जीते। एशियाई चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक प्राप्त किया।
रामपुर में अनुज और आजम खान के बीच तीखी बहस हुई। अनुज ने कहा, "अर्जुन अवार्ड किसी के एहसान से नहीं मिलता।"
संभल हिंसा के दौरान अनुज चौधरी को पैर में गोली लगी। वे उपद्रवियों को काबू करने की कोशिश कर रहे थे, तबसे माहौल शांत है।
अनुज चौधरी न केवल एक पुलिस अधिकारी, बल्कि एक कुश्ती चैंपियन हैं। उनकी बेबाकी और संघर्ष ने उन्हें चर्चित किया है।
राम मंदिर की दुनिया भर में धूम, ब्रिटेन ने दे दिया यह ख़ास अवार्ड
12 साल में ही क्यों होता है महाकुंभ? जानिए इसकी पौराणिक मान्यता
LDA की सस्ती अपार्टमेंट्स स्कीम: 31 दिसंबर तक करें रजिस्ट्रेशन
संभल : ASI ने किया कल्कि मंदिर का सर्वे, क्या-क्या मिला?